Begin typing your search...

क्या है H-1B वीजा? जिसके समर्थन में उतरे मस्क तो भड़क उठे ट्रंप के समर्थक

अमेरिका में इन दिनों H-1B वीजा काफी सुर्खियों में है. वहीं एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंंप ने इस वीजा का समर्थन किया है, और इसे एक बेहतरीन प्रोग्राम बताया है. ट्रंप का इस प्रोग्राम को समर्थन करना मस्क के विरोधियों को झटका है.

क्या है H-1B वीजा? जिसके समर्थन में उतरे मस्क तो भड़क उठे ट्रंप के समर्थक
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 29 Dec 2024 7:34 PM IST

अमेरिका में इस समय H-बी-1 वीजा को लेकर बहस छिड़ी हुई है. दिलचस्प बात ये है कि ये बहस और किसी में नहीं बल्कि ट्रंप को जो लोग समर्थन करते हैं, वहीं लोग आपस में इस वीजा को लेकर लड़ पड़े हैं. कुछ इसका विरोध कर रहे हैं, तो कुछ इसके पक्ष की बात कर रहे हैं. स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क भी इस विजा के समर्थन में है. वहीं मस्क के विचारों का ट्रंप ने भी समर्थन किया है.

ट्रंप भी इस वीजा के पक्ष में हैं. एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा से एच-1बी वीजा पंसद था और इसके पक्ष में वे हमेशा से रहे हैं. इसलिए ये हमारे पास है. ट्रंप ने बताया कि उनकी प्रॉपर्टी पर कई ऐसे लोग हैं जिनके पास ये वीजा है. इसलिए वो इस वीजा पर विश्वास करते हैं. ट्रंप ने बताया कि कई बार वो खुद इसका इस्तेमाल करते हैं, ये काफी बेहतरीन प्रोग्राम है.

क्या है एच-1 बी वीजा?

जिसे लेकर इसे बहस चल रही है, वो वीजा आखिर है क्या? तो बता दें ये एक ऐसा वीजा है जिसकी मदद से अमेरिकी कंपनी अपने बिजनेस में विदेशी प्रोफेशनल को नियुक्त कर सकती है. जिसमें उन्हें प्रोफेशनल और टेक्नोलॉजीस एक्परटीज की जरुरत होती है. इसका समर्थन मस्क भी कर रहे हैं. लेकिन ट्रंप के पुराने समर्थक इसका विरोध कर रहे हैं. मस्क का मानना है कि यदि अमेरिका में कम प्रोफेशनल और ट्रेनी कर्मचारी होते हैं. इसलिए अमेरिका को अगर और भी तेजी से डेवलप देश बनाना है तो उन्हें प्रोफेशनल कर्मचारियों को लाना जरुरी है. गौरतलब है कि एच-1बी वीजा के जरिए सबसे ज्यादा लाभ उठाने वाले देशों में भारत भी शामिल है.

मस्क ने आलोचकों को दिया जवाब

इस वीजा के समर्थन को लेकर ट्रंप के समर्थक मस्क की आलोचना कर रहे हैं. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी है. हालांकि मस्क ने प्रतिक्रिया दी और आलोचकों को जवाब दिया है. एक ट्वीट के जवाब में मस्क ने लिखा मैं अमेरिका में हूं और मेरे साथ और भी कई महत्वपूर्ण लोग हैं, जिन्होंने स्पेसएक्स, टेस्ला और अन्य कई कंपनियों को तैयार है. इन लोगों ने अमेरिका को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है. इसका सीधा और स्पष्ट कारण है H-1B वीजा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं इस मुद्दे को लेकर युद्ध भी छेड़ने को तैयार हूं जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. वहीं शनिवार को खुद ट्रंप ने भी मस्क का समर्थन किया.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख