Begin typing your search...

4 बच्‍चों की मां ने चूमने से किया इनकार और जड़ दिया थप्‍पड़, सहकर्मी ने नाराज होकर उतारा मौत के घाट

Newlywed Woman murdered: एक महिला की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है जिसमें सहकर्मी ने महिला को चूमने से माना किया और थप्पड़ मार दिया जिसके बाद सहकर्मी नाराज हो गया और उसे मौत के घाट उतार दिया.

4 बच्‍चों की मां ने चूमने से किया इनकार और जड़ दिया थप्‍पड़, सहकर्मी ने नाराज होकर उतारा मौत के घाट
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 13 Nov 2024 12:50 PM IST

Newlywed Woman murdered: एक महिला की सहकर्मी ने बेरहमी से हत्या कर दी है. आरोप है कि महिला ने उसे चूमने से मना कर दिया था और थप्पड़ मारा था. जिस घर में महिला काम करती थी उससे आगे स्थित इमारत में उसका शव मिला है. महिला की उम्र 38 साल बताई जा रही है. पुलिस ने आरोप सहकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है.

एक महिला को कथित तौर पर उसके सहकर्मी ने गला घोंटकर मार डाला, जिसे उसने चूमने से मना कर दिया था. चार बच्चों की मां, जो एक देखभालकर्ता के रूप में काम करती थी, शादी इस भयावह घटना से ठीक आठ दिन पहले हुई थी. एक स्थानीय मीडिया हाउस ने भी एक वीडियो प्रकाशित किया है.

KISS बना मौत का कारण

जिसमें दावा किया गया है कि यह संदिग्ध व्यक्ति का कबूलनामा है, जिसने कथित तौर पर दावा किया है कि उसने 38 वर्षीय महिला की हत्या इसलिए की क्योंकि उसने उसे चूमने से मना कर दिया और उसे थप्पड़ मार दिया.

जानें महिला के बारे में

महिला का नाम सिंटिया रिबेरा बारबोसा था. वह ब्राजील की रहने वाली बताई जा रही है. उसकी पहचान मार्सेलो जूनियर बास्टोस सैंटोस के रूप में हुई है. बस्तोस सैंटोस ने कथित तौर पर गला घोंटने के लिए चोकहोल्ड और हाथ को बांधने के लिए डायपर टेप का इस्तेमाल किया. महिला के मरने के बाद उसके शव को एक खाली जगह में फेंक दिया. महिला सिंटिया रिबेरो बारबोसा का शव एक दिन बाद मिला.

महिला केयरगिवर का काम करती थी और चार बच्चों की मां थी और 8 दिन पहले की उसकी शादी हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक वीडियो जारी किया है, जिसमें आरोपी अपना जुल्म कुबूल कर रहा है. आरोपी ने माना है कि महिला ने उसे किस करने से इनकार कर दिया था और उसे थप्पड़ मारा था. इसके बाद उसने महिला की हत्या की.

crime
अगला लेख