Begin typing your search...

रूस में बनाया जाएगा 'सेक्स मंत्रालय'! आखिर राष्ट्रपति पुतिन क्यों बना रहे ऐसी योजना?

यह पहल ऐसे समय में की गई है जब रूसी अधिकारी देश की जनसंख्या में गिरावट को रोकने के पुतिन की अपील को पूरा करने के लिए रणनीति बना रहे हैं. कम होती जनसंख्या का कारण यूक्रेन के साथ युद्ध को बताया है.

रूस में बनाया जाएगा सेक्स मंत्रालय! आखिर राष्ट्रपति पुतिन क्यों बना रहे ऐसी योजना?
X
Vladimir Putin
( Image Source:  ANI )
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 9 Nov 2024 8:56 PM IST

Vladimir Putin: रूस अपने देश में घटती जन्म दर से निपटने के लिए 'सेक्स मंत्रालय' स्थापित करने पर विचार कर रहा है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की वफ़ादार मानी जानी वाली और रूसी संसद की पारिवारिक सुरक्षा की अध्यक्ष नीना ओस्तानिना ऐसे मंत्रालय की याचिका की समीक्षा कर रही हैं.

यह पहल ऐसे समय में की गई है जब रूसी अधिकारी देश की जनसंख्या में गिरावट को रोकने के पुतिन की अपील के बाद रणनीति बना रहे हैं. जनसंख्या में कमी यूक्रेन से युद्ध को बताया जा रहा है, जिसे 3 साल से अधिक हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लेवपीआर एजेंसी के एक याचिका में 'सेक्स मंत्रालय' का विचार उठाया गया, जो जन्म दर संबंधी मामलों की देखरेख करेगा.

क्या है प्रस्तावित पहल?

मिरर की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस प्रस्ताव के जरिए कपल को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इसमें रात 10 बजे से सुबह 2 बजे के बीच इंटरनेट और यहां तक कि लाइटें भी बंद करने की सलाह दी गई है.सरकार को रिश्तों को बढ़ावा देने के लिए पहली डेट के लिए 5,000 रूबल (£40) (4308.96 रुपये) तक का फंड देने का भी सुझाव दिया गया है.

एक अन्य प्रस्ताव में गर्भधारण को प्रोत्साहित करने के लिए सार्वजनिक धन से कपल के मैरिज नाइट में होटल में ठहरने का खर्च 26,300 रूबल (£208) (22665.15 रुपये) तक का खर्च उठाया जाएगा. 18 से 23 वर्ष की आयु की छात्राएं बच्चे पैदा करने के लिए £900 (775.61 रुपये) प्राप्त कर सकती हैं.

क्षेत्रीय स्वास्थ्य मंत्री येवगेनी शेस्तोपालोव ने तो यहां तक सुझाव दिया कि रूसियों को काम के दौरान कॉफी और लंच ब्रेक का उपयोग सेक्स करने के लिए करना चाहिए.

अधिकारी महिलाओं के निजी जीवन की कर रहे हैं जांच

इस बीच मॉस्को में अधिकारी उच्च जन्म दर को प्रोत्साहित करने के लिए महिलाओं के निजी जीवन की जांच कर रहे हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की महिला कर्मचारियों को उनके यौन और प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिली है, जो रूस भर में डेटा एकत्रित करने की योजना है.

अगला लेख