Begin typing your search...

मील वाउचर से खरीद रहे थे टूथपेस्ट-डिटर्जेंट, META ने 25 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

हाल ही में मेटा ने 25 कर्मचारियों को निकाला है. इसका कारण मील वाउचर का गलत तरीके से इस्तेमाल करना है. इस कंपनी के कुछ कर्मचारियों टूथपेस्ट और डिटर्जेंट खरीदते हुए पकड़ा है. इतना ही नहीं, इस मील वाउचर का इस्तेमाल होम डिलीवरी के लिए भी किया गया था.

मील वाउचर से खरीद रहे थे टूथपेस्ट-डिटर्जेंट, META ने 25 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता
X
( Image Source:  Credit- ANI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 19 Oct 2024 6:01 AM IST

फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा ने अपने 25 डॉलर मील क्रेडिट सिस्टम का गलत इस्तेमाल करने के लिए लगभग 24 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इस कंपनी को पता चला कि स्टाफ के कुछ लोग मील क्रेडिट का इस्तेमाल टूथपेस्ट, लॉन्ड्री डिटर्जेंट, वाइन ग्लास और दूसरे नॉन फूड आइटम को खरीदने के लिए कर रहे थे. इस घटना के बाद सिलिकॉन वैली में एंप्लॉई बेनेफिट्स के नैतिक इस्तेमाल को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

मील अलाउंस का गलत इस्तेमाल

बता दें कि मेटा के मील वाउचर सिस्टम का गलत इस्तेमाल छोटी-मोटी खरीदारी तक ही सीमित नहीं था. मेटा के एक स्टाफ, जिनका एनुअल इनकम 400,000 डॉलर है. यह कर्मचारी ग्रॉसरी शॉपिंग से लेकर घर का सामान खरीदने के लिए मील अलाउंस का इस्तेमाल करते पकड़े गए. इतना ही नहीं, इसमें वाउचर को दूसरों के साथ शेयर करना और बजट से ज़्यादा खर्च करना शामिल था.कहा जा रहा है कि मेटा ने केवल उन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है, जबकि जिन लोगों ने कभी-कभी अनुचित खरीदारी की है, उन्हें काम से निकालने के बजाय केवल चेतावनी दी गई.

होम डिलीवरी के लिए भी किया यूज़

इतना ही नहीं. मेटा के कुछ कर्मचारी अपने मील क्रेडिट का इस्तेमाल होम डिलीवरी के लिए भी करते पकड़े गए. इसके अलावा अन्य लोगों ने अपनी खरीदारी से ज़्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के लिए अपने पैसे भी एक साथ जमा किए थे. कंपनी अपने कर्मचारियों को दोपहर के भोजन के लिए 25 डॉलर, नाश्ते के लिए 20 डॉलर और रात के खाने के लिए 25 डॉलर के मील वाउचर देती है. इनका उपयोग Uber Eats और Grubhub जैसे फूड डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफ़ॉर्म पर किया जाना है.

नौकरी में कटौती

मील क्रेडिट के गलत इस्तेमाल के कारण छंटनी के अलावा, मेटा ने कथित तौर पर अपने बिजनेस में भी नौकरियों में कटौती की है. इसमें Instagram, WhatsApp और रियलिटी लैब्स शामिल हैं, जो इसका वर्चुअल रियलिटी डिवीजन है जो Oculus हेडसेट को संभालता है.

अगला लेख