Begin typing your search...

खूबसूरत दिखना हुआ जुर्म? इस मॉडल को दोस्त नहीं करते क्रिसमस डिनर पर इनवाइट

34 साल की मॉडल मरीना स्मिथ ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को चौकाने वाला खुलासा किया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. स्मिथ ने बताया कि उनकी खूबसूरती के कारण उनके दोस्त उन्हें क्रिसमस डिनर पर इनवाइट नहीं करते हैं.

खूबसूरत दिखना हुआ जुर्म? इस मॉडल को दोस्त नहीं करते क्रिसमस डिनर पर इनवाइट
X
( Image Source:  Social Media: INSTAGRAM- Marina Smith )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 14 Dec 2024 8:41 PM IST

34 साल की एक मॉडल मरीना स्मिथ ने दावा किया कि उसे अपने दोस्त की डिनर पार्टी से इसलिए बाहर रखा गया क्योंकी वो काफी अट्रैक्टिव है. उनका अट्रैक्टिव होना उनके लिए एक मुश्किल का कारण बन गया है. उनका कहना है कि उसके दोस्त उसकी सुंदरता से जलते हैं.

स्मिथ ने बताया कि उनकी दोस्तों को इस बात का डर है कि वो उनके पति या फिर बॉयफ्रेंड को अपनी ओर आकर्षित करने की कशिश कर सकती हैं. इस कारण वह उनसे जलती हैं.

क्रिसमस डिनर से किया बया बैन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्मिथ ने ये दावा करते हुए कहा कि उसे क्रिसमस डिनर पार्टी से उसके दोस्तों ने बैन कर दिया है. क्योंकी महिलाओं को ऐसा लगता है कि वो उनके पतियों को और बॉयफ्रेंड को अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि अपनी लाइफ में उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया है. लेकिन प्रॉब्लम मुझमें नहीं है. मैं सिर्फ मुझे अच्छा लगता है इसलिए अच्छे कपड़े पहनती हूं.

हालांकि आपको बता दें कि ऐस पहली बार नहीं हुआ है. जब किसी महिला ने अपने रूप-रंग और समाज द्वारा स्विकारे ना जाने को जिम्मेदार ठहराया हो. ऐसे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सबरीना लो ने भी उनके साथ इस तरह की सिचुएशन का जिक्र किया और बताया कि उन्हें अपने दोस्त की शादी से इसलिए बाहर कर दिया गया क्योंकी वह अपनी दूसरी दोस्तों से ज्यादा सुंदर दिखती हैं.

शादी में नहीं किया गया इनवाइट

उन्होंने कहा कि दुल्हन को इस बात की चिंता थी कि अपने शरीर और सुंदरता के कारण लोगों का अटेंशन ग्रैब कर सकती हैं. इसलिए दुल्हन ने उस समय कहा कि वो उसके लिए अच्छा नहीं होगा. उन्होंने बताया कि दुल्हे ने इसका खुलासा किया कि व्हाट्सऐप पर मुझे शादी में न बुलाने के लिए ग्रुप पर चर्चा हुई थी.

ऐसे मामलों पर फ्लोरिडा की 29 साल की शाइ ली ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि लोग आपके साथ काफी अलग-अलग तरह से पेश आते हैं. आपको आपके काम से नहीं जज किया जाता. लेकिन सिर्फ बाहरी खूबसूरती से लोग आपको आंकते हैं. जो बिल्कुल अच्छा नहीं है.

अगला लेख