WhatsApp Group चलाने के लिए देने होंगे पैसे, इस देश में लागू हुआ नया कानून
जिम्बाब्वे की सरकार ने हाल ही में एक अनोखा नियम लागू किया है जो व्हॉट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ग्रुप एडमिन की भूमिका को लेकर चर्चा का विषय बन गया है. इस नए नियम के अनुसार, अब जिम्बाब्वे में व्हॉट्सऐप ग्रुप एडमिन को अपने ग्रुप को चलाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

WhatsApp Group Admin License News: वैसे तो WhatsApp पर आप कोई भी ग्रुप बना सकते हो और चला सकते हो लेकिन जरा सोचिए आपको कोई ग्रुप बनाने के लिए और एडमिन बनने के लिए पैसे देने पड़े? यह सोचने में अजीब लग सकता है, क्योंकि सामान्यत व्हॉट्सऐप ग्रुप्स एक साधारण और मुफ्त प्लेटफॉर्म के रूप में जाने जाते हैं जहां लोग अपनी मर्जी से ग्रुप बनाते और उसमें चर्चा करते हैं. जिम्बाब्वे का यह नया नियम बाकी देशों के लिए भी डिजिटल नियंत्रण के संदर्भ में इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है.
जिम्बाब्वे की सरकार ने हाल ही में एक अनोखा नियम लागू किया है जो व्हॉट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ग्रुप एडमिन की भूमिका को लेकर चर्चा का विषय बन गया है. इस नए नियम के अनुसार, अब जिम्बाब्वे में व्हॉट्सऐप ग्रुप एडमिन को अपने ग्रुप को चलाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा और टेलीकम्युनिकेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ जिम्बाब्वे (POTRAZ) से लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा.
WhatsApp Group बनाने की क्या होगी फीस?
जिम्बाब्वे सरकार द्वारा लागू किए गए नए व्हाट्सएप विनियमन के तहत, अब व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को अपने ग्रुप चलाने के लिए $50 का लाइसेंस प्राप्त करना होगा. इस नियम का मुख्य उद्देश्य गलत सूचना के प्रसार को रोकना और जिम्बाब्वे के डेटा संरक्षण अधिनियम के साथ संरेखित करना है. यह अधिनियम कहता है कि ऐसी कोई भी जानकारी जिसमें व्यक्तिगत पहचान हो सकती है, उसे संरक्षित किया जाना चाहिए. चूंकि व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन सदस्यों के फोन नंबर जैसी व्यक्तिगत जानकारी तक पहुंच रखते हैं, इसलिए वे इस अधिनियम के अंतर्गत आते हैं.
लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया के तहत, ग्रुप एडमिन को अपनी व्यक्तिगत जानकारी भी प्रदान करनी होगी. यह कदम सरकार द्वारा गलत सूचना से निपटने के प्रयास का हिस्सा है. हाल के दिनों में व्हाट्सएप ने भी गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए विभिन्न उपाय किए हैं, जैसे कि छवियों को सत्यापित करने के लिए "वेब पर खोज" टूल की शुरूआत.