Begin typing your search...

'जल्दी देश छोड़ दो...', सीरिया में आखिर क्या होने वाला है कि भारत अपने नागरिकों को तुरंत बुला रहा

भारत ने शुक्रवार को एक यात्रा परामर्श जारी करते हुए अपने नागरिकों से सीरिया में जारी हिंसा और अशांति के मद्देनजर वहां की यात्रा से बचने का आग्रह किया है. विदेश मंत्रालय ने परामर्श में कहा, "सीरिया की मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है'

जल्दी देश छोड़ दो..., सीरिया में आखिर क्या होने वाला है कि भारत अपने नागरिकों को तुरंत बुला रहा
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 7 Dec 2024 9:07 AM IST

भारत ने शुक्रवार को एक यात्रा परामर्श जारी करते हुए अपने नागरिकों से सीरिया में जारी हिंसा और अशांति के मद्देनजर वहां की यात्रा से बचने का आग्रह किया है. विदेश मंत्रालय ने परामर्श में कहा, "सीरिया की मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है'

मंत्रालय ने यह भी कहा कि जो भारतीय नागरिक वर्तमान में सीरिया में हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों के माध्यम से जल्द से जल्द देश छोड़ दें. इसके अलावा, नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी सुरक्षा के प्रति पूरी सावधानी बरतें और अपनी आवाजाही को न्यूनतम रखें.

ANI के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि सीरिया में करीब 90 भारतीय नागरिक है जिसमें से 14 विभिन्न संयुक्त राष्ट्र संगठनों में काम कर रहे हैं. जायसवाल ने आगे कहा कि हमने उत्तरी सीरिया में हाल ही में बढ़ी लड़ाई पर ध्यान दिया है. हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. हमारा मिशन अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए उनके साथ निकट संपर्क में है.

विदेश मंत्रालय ने सीरिया के लिए एक यात्रा सलाह जारी की, नागरिकों को अगली अधिसूचना तक सीरिया की यात्रा से बचने की सलाह दी. जो लोग ऐसा कर सकते हैं, उन्हें यथाशीघ्र चले जाने की सलाह दी जाती है. विदेश मंत्रालय ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963993385973 और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in भी जारी किया.

India News
अगला लेख