इजराइल ने पेजर हमले के लिए शेल कंपनियों का किस तरह किया इस्तेमाल?
पेजर एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो टेक्स्ट या सिग्नल्स को रिसीव करने और भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. इसे आमतौर पर मैसेज भेजने के लिए उपयोग किया जाता था. खासकर उन समय में जब मोबाइल फोन आम नहीं थे.

मंगलवार को लेबनान में एक साथ विस्फोटक पेजर विस्फोट हुए जिसमें कम से कम नौ लोगों की जान चली गई. इसमें एक आठ साल की लड़की भी शामिल थी. वहीं, इस हादसे में लगभग 3,000 अन्य घायल हो गए. यह कॉर्डिनेट ब्लास्ट ईरान बैक्ड हिजबुल्लाह मिलिटेंट ग्रुप के सदस्यों को निशाना बनाकर इजरायल द्वारा महीनों तक चलाए गए एक ऑपरेशन का रिजल्ट था.
हमले के लिए बनाई गई थी शेल कंपनी
न्यूयॉर्क टाइम्स कोटेड इंटेलिजेंस ऑफिसर्स के अनुसार इजरायल ने हंगरी में B.A.C कंसल्टिंग नाम की एक शेल कंपनी बनाई थी, जो एक इंटरनेशनल पेजर प्रोड्यूसर के रूप में सामने आई थी. इस कंपनी ने अलग-अलग कस्टमर्स के लिए साधारण पेजर बनाए, लेकिन लेबनान को भेजे गए डिवाइस में एक्सप्लोसिव बैटरियां थीं. लेबनानी सिक्योरिटी सोर्स ने रॉयटर्स को बताया कि इजरायल की मोसाद जासूसी एजेंसी ने ताइवान से हिजबुल्लाह द्वारा इंपोर्ट किए गए 5,000 पेजर में एक्सप्लोसिव लगाए थे. इन पेजर पर ताइवान स्थित गोल्ड अपोलो के लेबल लगे थे, लेकिन कंपनी ने एक्सप्लोसिव डिवाइस बनाने से इनकार कर दिया.
इसके बजाय गोल्ड अपोलो ने कहा कि पेजर बुडापेस्ट हंगरी में मौजूद एक यूरोपीय कंपनी BAC कंसल्टिंग KFT ने बनाए थे, जिसे गोल्ड अपोलो के ब्रांड नाम का उपयोग करने का अधिकार दिया गया था. हमले से पहले इज़राइल ने अमेरिकी डिफेंस सेकेट्ररी लॉयड ऑस्टिन को बिना कुछ खास डिटेल दिए बताया था कि लेबनान में एक मिलिट्री ऑपरेशन होगा.
हसन नसरल्लाह ने दी थी चेतावनी
हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह ने पहले सदस्यों को सेल फोन न रखने की चेतावनी दी थी, क्योंकि इज़राइल उनका उपयोग समूह की गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए कर सकता था, जिससे आतंकवादी समूह संचार के लिए पेजर पर निर्भर हो गया.
इजराइल ने छिपाई पहचान
खुफिया अधिकारियों का हवाला देते हुए न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पेजर बनाने में शामिल खुफिया अधिकारियों की पहचान छिपाने के लिए इज़राइल ने कम से कम दो अन्य शेल कंपनियां बनाई थीं. इसमें 2022 के दौरान कम संख्या में डिवाइस लेबनान भेजे गए बाद में ऑर्डर बढ़ गए. मंगलवार को इज़राइलियों ने पेजर को बीप करके और अरबी में एक मैसेज भेजकर विस्फोटों को ट्रिगर किया था, जो हिजबुल्लाह के वरिष्ठ नेतृत्व से आया प्रतीत होता था.