Begin typing your search...

इंजीनियर नहीं, बना लीडर! यूपी के गांव से उठकर इंग्लैंड में टाउन मेयर बनने वाले राज मिश्रा कौन?

यूपी के मिर्जापुर से तालुक्क रखने वाले राज मिश्रा आज इंग्लैंड में अपना और भारत का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्हें वेलिंगबोरो टाउन काउंसिल का मेयर बनाया गया है. वह इंग्लैंड आए, तो थे इंजीनियर बनने लेकिन आज वह मेयर बन गए हैं.

इंजीनियर नहीं, बना लीडर! यूपी के गांव से उठकर इंग्लैंड में टाउन मेयर बनने वाले राज मिश्रा कौन?
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 17 May 2025 12:08 PM IST

सपनों की कोई सीमा नहीं होती है. यह बात उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के एक छोटे से गांव भटेहरा से इंग्लैंड के वेलिंगबोरो तक पहुंचे राज मिश्रा की कहानी को सटीक रूप से बयां करती है. कभी खेतों की पगडंडियों पर दौड़ने वाला यह लड़का आज एक विदेशी शहर का नेतृत्व कर रहा है.

लंदन पहुंचने के बाद राज ने न सिर्फ अपनी पढ़ाई पूरी की, बल्कि वहां की संस्कृति, समाज और राजनीति को भी करीब से समझा. कंज़र्वेटिव पार्टी से जुड़कर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान में भागीदारी निभाई. 6 मई 2025 को वेलिंगबोरो शहर के विक्टोरिया वार्ड से नगर पार्षद चुने जाने के बाद 12 मई को उन्हें सर्वसम्मति से वेलिंगबोरो टाउन काउंसिल का पांचवां मेयर बनाया गया.

इन संस्थाओं को दिया समर्थन

राज ने अपने कार्यकाल के लिए दो चैरिटी संस्थाओं वेटरन्स कम्युनिटी नेटवर्क और लुइसा ग्रेगरी के होस्पिस अभियान को समर्थन देने का संकल्प लिया. उनका मानना है कि नेतृत्व का असली अर्थ सेवा है, न कि केवल सत्ता.

बनना चाहते थे इंजीनियर

राज मिश्रा एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वह अपने माता-पिता की छठी संतान हैं. छह साल पहले उन्होंने इंजीनियरिंग में एमटेक की पढ़ाई करने के लिए लंदन की उड़ान भरी थी. उस वक्त किसी ने नहीं सोचा था कि एक दिन वह ब्रिटेन की राजनीति में कदम रखेंगे और वहां के किसी शहर के मेयर भी बनेंगे.

रचाई इंजीनियर से शादी

राज मिश्रा ने ब्रिटेन की नागरिकता लेने के बाद उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की अभिषेकता से शादी की, जो खुद एक इंजीनियर हैं. वह अब इंग्लैंड में रहते हैं, लेकिन उनकी जड़ें आज भी मिर्जापुर की मिट्टी से जुड़ी हुई हैं.

पिता ने कही ये बात

राज के पिता मुन्ना लाल आज भी हैरान हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'हमें लगा था कि वह इंजीनियर बनेगा और नौकरी करेगा, लेकिन यह नहीं सोचा था कि वह राजनीति में जाएगा. अब जब वह मेयर बन गया है, तो पूरे गांव को उस पर गर्व है.'

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख