चेहरे की सर्जरी कर बन गई थी बिल्ली, तलाक में मिले थे 2 हजार करोड़, कौन थी कैटवुमन Jocelyn Wildenstein?
स्विस सोशलाइट जोसेलीन वाइल्डेनस्टीन की 84 साल की उम्र में मौत हो गई. जोसेलीन को उनकी प्लास्टिक सर्जरी के कारण कैटवूमन कहा जाता था. उन्होंने Alec N. Wildenstein से शादी रचाई थी, जहां तलाक में उन्हें 2 हजार करोड़ रुपये मिले थे.

स्विस सोशलाइट जोसेलीन वाइल्डेनस्टीन को कैटवुमन के नाम से जाना जाता था. जिनकी 31 दिसंबर के दिन 84 साल की उम्र में मौत हो गई. जोसेलीन अगस्त के महीने से पेरिस सुइट में रह रही थीं, जहां 31 दिसबंर के दिन उनकी नींद में ही मौत हो गई. फैशन डिजाइनर लॉयड क्लेन ने एएफपी को दिए एक बयान में बताया कि उनकी मंगेतर और पार्टनर जोसेलीन वाइल्डेनस्टीन अब इस दुनिया में नहीं रही.
लॉयड क्लेन ने बताया कि जब उन्होंने जोसेलीन को न्यू ईयर इव डिनर की तैयारी के लिए नींद से जगाने की कोशिश की, तो उन्होंने पाया कि वे बेहोश थीं. जहां शुरुआती मेडिकल रिपोर्ट से पता चला कि जोसेलीन वाइल्डेनस्टीन को दिल का दौरा पड़ा था. चलिए ऐसे में जानते हैं आखिर उन्हें कैटवुमन क्यों कहा जाता था. साथ ही, क्या आप जानते हैं कि तलाक लेने के बाद वह दुनिया की सबसे अमीर महिला बन गई थी.
कौन हैं Jocelyn Wildenstein?
जोसेलीन पेरिसेट का जन्म स्विट्जरलैंड में हुआ था. उनके पिता आर्मंड पेरिसेट एक खेल के सामान की दुकान में काम करते थे और उनकी मां लिलियन पेरिसेट हाउस वाइफ थीं. उन्होंने 17 साल की उम्र में 1964 की फिल्म अन कॉमर्स ट्रैंक्विल के प्रोड्यूसर स्विस सिरिल पिगुएट को डेट करना शुरू किया. बाद में वह इटली- फ्रांसीसी फिल्म फिल्ममेकर सर्जियो गोब्बी के साथ पेरिस में रहने लगी. इस दौरान वह पायलट बन गईं.
कैसे हुई डीलर Alec N. Wildenstein मुलाकात?
1977 में वाइल्डेनस्टी अफ्रीका रैंच "ओल जोगी" में एक शूटिंग के दौरान सऊदी हथियार डीलर अदनान खशोगी ने जॉसलिन पेरिसेट को फेमस आर्ट डीलरों के सबसे अमीर परिवार के एलेक्स एन. वाइल्डेनस्टीन से मिलवाया था. इसके बाद जोसेलीन और वाइल्डेनस्टीन 30 अप्रैल 1978 को लास वेगास भाग गए और शादी रचा ली. इस शादी से उनके दो बच्चे हुए. बता दें कि एलेक्स एन. वाइल्डेनस्टीन एक फ्रांस मूल के अमेरिकी अरबपति बिजनेस मैन, आर्ट डीलर, रेस हॉर्स ओनर और ब्रीडर थे.
सबसे महंगा तलाक
1990 के दशक के अंत में इस कपल ने तलाक लिया, जिसमें जोसेलीन को $2.5 बिलियन (2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा) मिले थे, जिससे यह इतिहास के सबसे महंगे तलाक में से एक बन गया. हालांकि, अलग होने के बाद भी जोसेलीन ने वाइल्डेनस्टीन सरनेम बरकरार रखा.
जोसेलीन क्यों बनी कैटवुमन?
वाइल्डेनस्टीन की कॉस्मेटिक सर्जरी के कारण उनकी आंखें बिल्ली जैसी दिखने लगी थी. इसके चलते उन्हें "कैटवूमन" कहा जाने लगा था. हालांकि, इसके पीछे एक कारण था. दरअसल उनके पति को बड़ी बिल्लियां पसंद थीं. ऐसे में कहा जाता था कि वह पति के कारण सर्जरी के जरिए अपना चेहरा बिल्ली जैसे बनवा रही हैं. बता दें कि इंस्टाग्राम पर जोसेलीन के मिलियन्स में फॉलोअर्स हैं.
21 साल छोटे थे लॉयड क्लेन
जोसेलीन लॉयड क्लेन 21 साल छोटे थे. दोनों की पहली मुलाकात 2001 में न्यूयॉर्क फैशन वीक के दौरान हुई थी. जहां लॉयड क्लेन अपना कलेक्शन शोकेस कर रहे थे. क्लेन ने कहा था कि वह फर्स्ट रो में बैठी थीं. शो के बाद हमारा रोमांटिक कनेक्शन बना. यह कपल बीस साल से एक-दूसरे के साथ थे.