खामेनेई ने चुना उत्तराधिकारी, जानें कौन हैं मोजतबा जो होंगे ईरान के अगले सुप्रीम लीडर!
ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने अचानक बेटे को अपना उत्तराधिकारी चुन पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. खामेनेई ने बेटे मोजतबा को अपनी गद्दी सौंपी है, लेकिन सवाल उठ रहा है क्यों? कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि खामेनेई की तबीयत ठीक नहीं है, वो कोमा में हैं. इसलिए खामेनेई के बेटे मोजतबा को ईरान के सुप्रीम लीडर की कमान सौंपी गई है.

Israel Iran Row: ईरान के नए सुप्रीम लीडर को लेकर मीडिया में ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अयातुल्लाह अली खामेनेई ने अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, खामेनेई ने अपनी शक्ति और प्रभाव को सीक्रेट तरीके से अपने छोटे बेटे मोजतबा खामेनेई को सौंप दिया है. मोजतबा खामेनेई, जो अपने पिता के करीबी राजनीतिक सलाहकार माने जाते हैं, अब ईरान के भविष्य के नेतृत्व के रूप में उभर रहे हैं. हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस संबंध में चल रही मीडिया रिपोर्ट्स ने इस विषय को और भी गर्मा दिया है.
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई के छोटे बेटे मोजतबा खामेनेई को उत्तराधिकारी बनाए जाने को लेकर कई गंभीर आरोप सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, खामेनेई शासन के अधिकारियों को मोजतबा को उत्तराधिकारी बनाने की प्रक्रिया के दौरान धमकियां दी गईं. पूरी प्रक्रिया को एकतरफा और अलोकतांत्रिक तरीके से अंजाम दिया गया, और किसी भी सदस्य ने इसका विरोध नहीं किया, क्योंकि उन्हें सख्त चेतावनी दी गई थी कि अगर उन्होंने इसका विरोध किया, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.
रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि बैठक की जानकारी लीक होने के बाद, उन सभी को धमकी दी गई कि यदि कोई सदस्य इस बारे में बाहर कुछ बोलेगा तो उसे गंभीर सजा का सामना करना पड़ेगा. इस डर और दबाव के कारण, किसी भी सदस्य ने मोजतबा की नियुक्ति के खिलाफ आवाज नहीं उठाई. इसके अलावा, यह भी बताया गया कि मोजतबा को एक महीने तक बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई, ताकि किसी प्रकार का विरोध या अफवाहें न फैलें और शांति बनी रहे.
मोजतबा खामेनेई के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि उनके पास कामकाज का अनुभव नहीं है और उन्हें आधिकारिक जिम्मेदारियों के बारे में भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. हालांकि, पिछले दो सालों से वह अपने पिता के साथ राजनीतिक मामलों में सक्रिय रहे हैं और कुछ अहम फैसलों में उनकी भूमिका रही है. लेकिन उनकी कमी को लेकर कई आलोचनाएं भी सामने आ रही हैं, क्योंकि वे एक अनुभवहीन नेता के रूप में उभर रहे हैं.
जानें कौन मोजतबा होसैनी खामेनेई?
मोजतबा होसैनी खामेनेई का जन्म 1969 में मशहद में हुआ था. वे ईरानी शिया धर्मगुरु और सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के दूसरे बेटे हैं. वे ग्रेजुएट हैं, जो धर्मशास्त्र की डिग्री भी ले चुके हैं. वे 1987-88 में इराक जंग में शामिल रहे थे. वे बासिज मिलिशिया पर नियंत्रण के लिए जाने जाते हैं. 2009 के चुनावों में खामेनेई का विरोध न हो, इसलिए इस संगठन पर दबाव बनाया गया था. 1999 में उन्होंने मौलवी की पढ़ाई भी की थी.