'हां, मैं ट्रूडो के संपर्क में था', खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने खोली पोल, कनाडाई PM को लेकर किए बड़े दावे
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पीएम जस्टिस ट्रूडो को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पन्नू ने कहा कि 'वह पिछले कई सालों से पीएम ट्रूडो के संपर्क में है.' पन्नू ने बताया कि 'उसने ही भारत द्वारा चलाए जा रहे कथित जासूसी नेटवर्क के बारे में ट्रूडो को जानकारी दी थी.'

India-Canada Row: भारत और कनाडा के बीच रिश्ते बिगड़ते जा रहा हैं. कनाडा लगातार भारत की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है. इस बीच खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पीएम जस्टिस ट्रूडो को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पन्नू ने कहा कि 'वह पिछले कई सालों से पीएम ट्रूडो के संपर्क में है.' उसने कनाडाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (CBC) से बातचीत में ट्रूडो को लेकर यह खुलासे किए हैं. पन्नू ने बताया कि 'उसने ही भारत द्वारा चलाए जा रहे कथित जासूसी नेटवर्क के बारे में ट्रूडो को जानकारी दी थी.'
ट्रूडो को पन्नू ने दी जानकारी
पन्नू ने रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. पन्नू ने कहा कि 'यह न्याय और कानून के शासन के प्रति कनाडा की अटूट प्रतिबद्धता को दिखाता है. उसने कहा, सिख फॉर जस्टिस पिछले दो-तीन सालों से प्रधानमंत्री कार्यालय के संपर्क में है, जिसमें सभी जासूसी नेटवर्क का ब्यौरा दिया गया है.' उसने कहा कि जानकारी के बाद जब पीएम ने अपनी बात रखी, तो वह सकारात्मक था और न्याय की दिशा में एक कदम था.
भारत को लेकर क्या बोला पन्नू?
पन्नू ने इंयरव्यू में कहा कि 'हमें लगता है कि वैंकूवर और टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावासों को स्थायी रूप से बंद कर दिया जाना चाहिए.' उसने कहा कि 'भारत अन्य राजनयिकों को भेजने से जासूसी नेटवर्क खत्म नहीं होने वाला है.' यह कनाडा की संप्रभुता के लिए सीधी चुनौती है. उसने आगे कहा कि वो भारत द्वारा दी जा रही धमकियों से नहीं डरता है.
इंडो-कैनेडियन पर लगाए आरोप
आतंकी पन्नू ने कनाडा में रह रहे भारतीय पर भी बड़े आरोप लगाए हैं. उसने कहा कि 'इंडो-कैनेडियन समुदाय पर कनाडाई संविधान के प्रति वफादार न होने का भी आरोप लगाया है. वे अभी भी भारतीय संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाना चाहते हैं. क्योंकि हरदीप निज्जर की हत्या के बाद मैंने लोगों को भारत सरकार का पक्ष लेते देखा है.'
ट्रूडो ने कुबल की सबूत की बात
पीएम ट्रूडो ने निज्जर विवाद पर बड़ा कबुलनामा किया है. उन्होंने कहा कि 'मुझे तथ्य के बारे में जानकारी दी गई कि कनाडा और फाइव आइज सहयोगियों से खुफिया जानकारी मिली है, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि भारत इसमें शामिल था. यह एक ऐसी चीज है जिसे उनकी सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया.' ट्रूडो ने कहा कि 'भारत ने सच में ऐसा किया और हमारे पास यह मानने के कारण हैं कि उन्होंने ऐसा किया. उनकी सरकार तात्कालिक दृष्टिकोण भारत सरकार के साथ मिलकर इस पर काम करता चाहती है. ताकि मामला सुलझ सके और सच का पता लगाया जा सके.'