Begin typing your search...

नया पाकिस्तान यही है क्या? वॉशरूम में पानी नहीं और बातें बड़ी-बड़ी, कराची एयरपोर्ट पर फूटा एक्ट्रेस हिना बेयत का गुस्सा; Video वायरल

पाकिस्तानी अभिनेत्री हिना बेयत ने कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वॉशरूम्स में पानी की कमी को लेकर एक वीडियो के जरिए अधिकारियों की कड़ी आलोचना की. उन्होंने बताया कि यौम-ए-तकबीर जैसे महत्वपूर्ण दिन पर भी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. हिना ने सवाल उठाया कि देश के एयरपोर्ट्स और संस्थान इस दुर्दशा में क्यों हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. इस घटना ने पाकिस्तान की खराब सार्वजनिक सेवाओं और सरकारी लापरवाही को उजागर किया है.

नया पाकिस्तान यही है क्या? वॉशरूम में पानी नहीं और बातें बड़ी-बड़ी, कराची एयरपोर्ट पर फूटा एक्ट्रेस हिना बेयत का गुस्सा;  Video वायरल
X
( Image Source:  X )

Karachi airport Hina Beyat Viral Video: पाकिस्तानी अभिनेत्री हिना बेयत ने कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वॉशरूम्स में पानी की कमी को लेकर अधिकारियों की आलोचना की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि 28 मई को पाकिस्तान के राष्ट्रीय पर्व 'यौम-ए-तकबीर' के दिन, एयरपोर्ट के वॉशरूम्स में पानी नहीं था. उन्होंने कहा कि लोग नमाज़ अदा करना चाहते हैं, माता-पिता अपने बच्चों को वॉशरूम ले जा रहे हैं, लेकिन वहां पानी उपलब्ध नहीं है.

हिना बेयत ने सवाल उठाया कि हमारे एयरपोर्ट्स, संस्थान और सिस्टम इतने खराब हालात में क्यों पहुंच गए हैं, और कोई भी इन समस्याओं को स्वीकार करने और सुधारने को तैयार नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि नए प्रोजेक्ट्स और ट्रेनों की चर्चा हो रही है, लेकिन मौजूदा बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है.

"वॉशरूम में पानी नहीं है”

वीडियो में अभिनेत्री कहती है, "आज यौम-ए-तकबीर है. मैं यहां कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ी हूं. आज के दिन जब हमें पाकिस्तान की उपलब्धियों का जश्न मनाना चाहिए, मैं देख रही हूं कि यहां सभी वॉशरूम में पानी नहीं है. लोग नमाज पढ़ने के लिए, बच्चों को ले जाने के लिए वॉशरूम जा रहे हैं, पर पानी ही नहीं है.”

"यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है”

हिना ने कहा, "हमारे हवाई अड्डे, हमारे संस्थान और हमारी व्यवस्थाएँ इस हद तक खराब क्यों हो गई हैं? और कोई भी यह स्वीकार करने को तैयार नहीं है कि ये गलतियां हैं, जिन्हें ठीक करने की ज़रूरत है. बहुत सारी नई परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं, नई ट्रेनों पर चर्चा की जा रही है, लेकिन पुरानी व्यवस्थाएं, जैसे कि किसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के शौचालयों में पानी होना, उसे नजरअंदाज़ किया जा रहा है. यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है.”

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

पाकिस्तानी एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, खासकर भारत में, जहां हाल ही में भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है. यह कदम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद उठाया गया, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी.

इस घटना ने पाकिस्तान में बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सेवाओं की स्थिति पर एक बार फिर से ध्यान आकर्षित किया है. यह लोगों के बीच व्यापक चर्चा का विषय बन गया है.

पाकिस्तानवर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख