जस्टिन ट्रूडो की निकली हेकड़ी! राष्ट्रपति ट्रम्प के सामने लगे गिड़गिड़ाने- रोक दो टैरिफ वरना कनाडा का होगा बुरा हाल
U.S.-Canada tariff: पहले तो कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ वाली बात को हल्के में ले बैठे, लेकिन अब उनकी हेकड़ी निकल गई. उन्हें पता है कि अगर अमेरिका ने 25% का टैरिफ लगाया तो कनाडा पर इसका गहरा प्रभाव देखने को मिलेगा.

U.S.-Canada tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक फैसले ने कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो की निंद उड़ा दी है. ट्रम्प के 1 फरवरी से कनाडा पर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा के बाद ट्रूडो हेकड़ी तो दिखा रहे थे लेकिन ये दो दिनों में ठंडा पड़ गया. अब वो ट्रम्प के सामने गिड़गिड़ाने लगे और कहा कि अमेरिकी टैरिफ से प्रभावित होगा कनाडा और वह US को रोकने की कोशिश कर रहे.
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली वाशिंगटन डीसी में अपने अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो से मुलाकात करेंगी और अमेरिका के लगाए गए टैरिफ को रोकने की मांग करेंगे. उनका कहना है कि दोनों मीटिंग के दौरान दोनों देशों के बीच संभावित व्यापार युद्ध के खतरे को टालने की कोशिश भी की जाएगी.
अमेरिका के टैरिफ से कनाडा होगा कंगाल
कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार को विपक्षी सांसदों और व्यापारिक नेताओं सहित बढ़ते दबाव का सामना करना पड़ रहा है. अमेरिका और कनाडा प्रमुख व्यापारिक साझेदार हैं. कनाडा सरकार के आंकड़ों के अनुसार, दोनों देशों ने 2023 में अपनी साझा सीमा के पार प्रतिदिन 2.7 बिलियन डॉलर (19,170 रुपये) की वस्तुओं और सेवाओं का आदान-प्रदान किया.
शपथ से पहले ही ट्रम्प दे रहे थे धमकी
ट्रम्प ने चेतावनी दी थी कि यदि कनाडा सीमा पार से अनियमित प्रवासन और मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए अधिक कदम उठाने में विफल रहा तो उनके कार्यकाल के पहले दिन 20 जनवरी से ही कनाडा पर टैरिफ लागू हो जाएंगे. बाद में उन्होंने योजना को 1 फरवरी तक के लिए टाल दिया.