Begin typing your search...

ट्रूडो ने अपने ही अधिकारियों को कहा 'अपराधी', अब तक लगाते रहे भारत पर आरोप; फिर क्‍यों बदले सुर

कन्नाडा के प्रधानमंत्री ने निज्जर हत्याकांड में PM मोदी के कनेक्शन की बात कही थी. इस मामले पर उन्होंने अपने सुरक्षा अधिकारियों को अपराधी बताया है. दरअसल ट्रूडो ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में झूठी अफवाहें लीक करने के मामले में अपने ही सुरक्षा अधिकारियों को फटकार लगाई और उन्हें अपराधी बताया.

ट्रूडो ने अपने ही अधिकारियों को कहा अपराधी, अब तक लगाते रहे भारत पर आरोप; फिर क्‍यों बदले सुर
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 23 Nov 2024 5:01 PM IST

भारत और कनाडा के बीच चल रहे तनाव की चर्चा अभी भी पूरी तरह थमी नहीं. हालांकि ट्रूडो ने भारत पर लगाए आरोपों को खारिज कर दिया है और भारत के पक्ष की बाते कहना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में PM जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में झूठी अफवाहें लीक करने के मामले में अपने ही सुरक्षा अधिकारियों को फटकार लगाई और उन्हें अपराधी बताया है.

दरअसल शुक्रवार को ब्रैम्पटन में मीडिया को संबोधित करते हुए जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि हमने देखा है कि 'अपराधी मीडिया को लगातार गलत जानकारियां दे रहे हैं. जिसके कारण वह लगातार गलत स्टोरी को छाप हे हैं. उन्होंने कहा कि यह विश्वास नहीं होता कि अपराधी जानकाी लीक कर रहे हैं. हालांकि एक दिन पहले ही सरकार के सार्वजनिक रूप से सफाई देने के बाद अब ट्रूडो ने खुद भी मान लिया है कि उनके अधिकारी भारत को बदनाम करने के काम में लगे हुए हैं.

अपराधियों पर नहीं किया जा सकता विश्वास

उन्होंने कहा कि हमने विदेशी दखल देने के मामले की राष्ट्रीय जांच की. इस जांच रिपोर्ट में सामने आया कि मीडिया आउटलेट्स को जानकारी लीक करने वाले अपराधी तो हैं, ही साथ ही उनपर विश्वास नहीं किया जा सकता. दरअसल गुरुवार को कनाडा ने जांच रिपोर्ट में फैक्ट चैक किया और उसका खंडन किया जिसमें भारतीय नेताओं को कनाडाई धरती पर आपराधिक गतिविधियों से जोड़ने की बात कही गई थी. इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश मंत्री अजीत डोभाल को भी इस योजना के बारे में जानकारी थी.

रिपोर्ट्स को किया खारिज

वहीं एक सरकारी वेबसाइट के साथ बातचीत के दौरान ट्रूडो के इंटेलिजेंस एडवाइजर नैथली ड्रोइन ने कहा कि कनाडा की सरकार को प्रधानमंत्री मोदी, मंत्री जयशंकर या एनएसए डोभाल को कनाडा के भीतर गंभीर आपराधिक गतिविधि से जोड़ने वाले सबूतों के बारे में कुछ नहीं कहा है, न ही उसे इसकी जानकारी है.

अगला लेख