जो-बाइडेन ने दिया बयान तो बढ़ी कच्चे तेल की कीमत, जानें अब इजराइल का क्या होगा अगला कदम
ईरान द्वारा किए गए हमले के बाद इजराइल इसका जवाब देने की तैयारी कर रहा है. इस पर अमेरिका के राष्ट्रपति ने जानकारी देते हुए कहा कि इजराइल फिलहाल तुरंत कार्रवाई नहीं करेगा. लेकिन सूत्रों की मानें तो ईरान का न्यूक्लियर ठिकाना भी इजरायल की नजरों में है.

ईरान और इजराइल के बीच तनाव अभी भी जारी है. ईरान ने कुछ ही समय पहले इजराइल पर हमला किया था. हालांकि ईरान के इस हमले के बाद इजराइल काफी गुस्से में है. PM नेतन्याहू ने कहा था कि इसकी कीमत ईरान को चुकानी पड़ेगी. हालांकि इस हमले से अमेरिका भी गुस्से में है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों देशों के बीच जारी युद्ध पर चर्चा करते हुए कहा कि इजराइल फिलहाल उम्मीद कम है कि इजराइल इस हमले का जबाब तुरंत दे. वहीं इस हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ने मिलिट्री को इजराइल की रक्षा के लिए निर्देश जारी किए थे. इस चर्चा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति से तेल संयोत्रों के समर्थन को लेकर सवाल किया गया.
क्या आप करते हैं समर्थन?
जब कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपति बाइडेन से सवाल किया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस्राइल द्वारा ईरान के तेल संयंत्रों पर हमला करने का समर्थन करते हैं? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं है कि इस्राइल ईरान के खिलाफ तुरंत जवाबी कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका इस तरह की हमले की अनुमति नहीं देगा. बाइडेन ने कहा कि इजराइल को अनुमति नहीं देते हम उसे सलाह देते हैं.
तेल की कीमत में इजाफा
अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन की इस टिप्पणी पर तेल की कीमतें में इजाफा हुआ है. मिली जानकारी अनुसार अब तक तेल की कीमतें पांच प्रतिशत बढ़ गईं. बाइडेन ने कहा कि भले ही इज़राइली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में लेबनान में ईरान-सहयोगी हिजबुल्लाह मिलिशिया को निशाना बनाते हुए संयम के आह्वान पर बहुत कम ध्यान दिया हो लेकिन इजराइल द्वारा किसी भी तरह की तत्काल कार्रवाई की उम्मीद कम है.
क्या इजराइल हमले का देगा जवाब?
इजराइल पर हुए हमले का क्या इजराइल जवाब देगा या नहीं इस पर अभी आधिकारीक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन ऐसी चर्चा भी तेज है कि इजराइल ईरान के हमले का जवाब देगा जरुर. कहा जा रहा है कि अब इजराइल ईरान की बुनियादी ढांचे को भी निशाना बनाने वाला है.