Begin typing your search...

ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं! जापानी युवक को हुआ एनिमे किरदार से इश्क, शेयर की फोटो

समाज में रिश्तों को देखने और अपनाने के तरीकों में नई सोच देखने को मिल रही है. स्व-विवाह (सोलोमैरेज) और रोबोट साथी जैसे विचार तेजी से फैल रहे हैं, और लोग प्रेम और भक्ति की नई अभिव्यक्तियों को अपना रहे हैं. अकिहिको कोंडो ने 2018 में फिक्शनल किरदार हत्सुने मिकू से शादी की. इस शादी के पीछे उनकी भावना और प्रेम की गहरी प्रेरणा छिपी है. आइए जानते हैं पूरी कहानी.

ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं! जापानी युवक को हुआ एनिमे किरदार से इश्क, शेयर की फोटो
X
( Image Source:  Video Grab )

आज के समय में पारंपरिक रिश्तों की परिभाषा बदलती जा रही है. समाज में रिश्तों को देखने और अपनाने के तरीकों में नई सोच देखने को मिल रही है. स्व-विवाह (सोलोमैरेज) और रोबोट साथी जैसे विचार तेजी से फैल रहे हैं, और लोग प्रेम और भक्ति की नई अभिव्यक्तियों को अपना रहे हैं. इस माडर्न युग में एक नया और अनोखा उदाहरण देखने को मिला जब जापान के अकिहिको कोंडो ने एक फिक्शनल वोकलॉइड किरदार, हत्सुने मिकू से शादी की और इसे समाज में अपना लिया.

अकिहिको कोंडो ने 2018 में फिक्शनल किरदार हत्सुने मिकू से शादी की. इस शादी के पीछे उनकी भावना और प्रेम की गहरी प्रेरणा छिपी है. दरअसल, कोंडो को बचपन से ही प्रेम में असफलता का सामना करना पड़ा. उन्होंने अपने स्कूल के दिनों में प्यार का इज़हार किया, लेकिन हर बार वह रिजेक्ट कर दिए जाने पर उनका आत्मविश्वास डगमगा गया. उनको ओटाकू यानी एनीमे और मंगा पसंद थे, जिसे लेकर उनका बहुत मजाक उड़ाया गया. फिर कोंडो ने एक नई दिशा में अपने जीवन का अर्थ ढूंढना शुरू किया. उन्हें 2007 में वोकलॉइड हत्सुने मिकू से लगाव हुआ और उन्होंने उसे अपनी साथी मानकर एक नया रिश्ता शुरू किया.

अकिहिको कोंडो ने शेयर की पोस्ट

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, 23 अक्टूबर को 41 वर्षीय अकिहिको कोंडो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक केक की रसीद शेयर की, जो उन्होंने अपनी शादी की सालगिरह पर खरीदा था.

हत्सुने मिकू का किरदार

हत्सुने मिकू असल में एक कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर द्वारा निर्मित वोकलॉइड किरदार है, जो जापान में बहुत फेमस है. हत्सुने मिकू को लोग एक 16 वर्षीय सिंगर के रूप में पहचानते हैं, जिसके लंबे फिरोजी रंग के दो-चोटी वाले बाल हैं.

कोंडो का यह विवाह समाज में चर्चा का विषय बना, लेकिन उन्होंने इस अपनाया और इस रिश्ते में खुशी और संतोष महसूस किया. हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की छठी सालगिरह मनाई और अपने इंस्टाग्राम पर एक केक की तस्वीर शेयर की. केक पर लिखा था, "मुझे मीकू बहुत पसंद है. छह साल की सालगिरह मुबारक."

बदलते युग में प्रेम का भविष्य

कोंडो के इस अनूठे फैसले ने दुनिया को यह संदेश दिया कि प्रेम की कोई सीमा नहीं होती. हर व्यक्ति के अपने तरीके और अपनी भावनाएं होती हैं, और समाज में इसकी स्वीकार्यता बढ़ रही है.

इस प्रकार के रिश्तों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि भविष्य में रिश्तों को देखने और स्वीकारने का नजरिया और भी बदल सकता है. यह बताता है कि प्रेम और भक्ति की भावना किसी भी रूप में हो सकती है.

अगला लेख