Begin typing your search...

फ्लाइट बुकिंग में 83% गिरावट! 'New Baba Vanga' ने जुलाई 2025 के लिए की ऐसी भविष्यवाणी कि दहशत में आ गए लोग

New Baba Vanga: जापानी मंगा कलाकार रयो तात्सुकी, जिन्हें बाबा वेंगा के नाम से भी जाना जाता है, ने अपनी 1999 की मंगा "The Future I Saw" में जुलाई 2025 में जापान में एक बड़े आपदा की भविष्यवाणी की है. जुलाई 5, 2025 को जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र की सतह में एक दरार खुलेगी.

फ्लाइट बुकिंग में 83% गिरावट! New Baba Vanga ने जुलाई 2025 के लिए की ऐसी भविष्यवाणी कि दहशत में आ गए लोग
X
( Image Source:  @TheInsiderPaper, canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 18 Jun 2025 11:00 AM IST

Baba Vanga Predicted: जापानी मंगा कलाकार रयो तात्सुकी यानी न्यू बाबा वेंगा अक्सर किसी न किसी मुद्दों को लेकर भविष्यवाणी करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि कई बार उन्होंने कहा था वो हुआ है. अब उन्होंने एक को डराने वाली भविष्यवाणी की है. उन्होंने 1999 की मंगा 'The Future I Saw' में जुलाई 2025 में जापान में एक बड़े आपदा की भविष्यवाणी की है.

बाबा वेंगा इस भविष्यवाणी के बाद जापान और एशिया के कुछ हिस्सों में चिंता का माहौल बन गया है, जिससे हांगकांग से जापान के लिए उड़ान बुकिंग में 83% तक की गिरावट आई है. यह बात सुनकर लोग डरे हुए हैं. अब देखना यह होगा कि बाबा का कहा कितना सच होता है, लेकिन मौजूदा समय में तो लोगों में दहशत देखने को मिल रही है.

रयो तात्सुकी की भविष्यवाणी

बाबा वेंगा अपनी मंगा में लिखा है कि जुलाई 5, 2025 को जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र की सतह में एक दरार खुलेगी, जिससे 2011 की तोहोकू भूकंप और सुनामी से तीन गुना ऊंची लहरें जापान के तटीय क्षेत्रों में पहुंचेंगी. यह बात जानकर लोगों में डर का माहौल देखने को मिला. हांगकांग एयरलाइंस ने कागोशिमा और कुमामोटो जैसे दक्षिणी जापानी शहरों के लिए जुलाई और अगस्त में उड़ानें रद्द कर दी हैं. क्योंकि इन मार्गों पर यात्री संख्या में भारी कमी आई है.

टिकट बुकिंग में 50% की गिरावट

ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस के अनुसार, हांगकांग से जापान के लिए उड़ान बुकिंग में वर्ष दर वर्ष 50% की गिरावट आई है. जून के अंत से जुलाई की शुरुआत तक की बुकिंग में 83% की कमी आई है. एक हांगकांग ट्रैवल एजेंसी ने बताया कि अप्रैल और मई की छुट्टियों के लिए बुकिंग में पिछले वर्ष की तुलना में आधी गिरावट आई है, क्योंकि कई यात्री इस भविष्यवाणी के कारण अपना प्लान कैंसिल कर रहे हैं.

जापान सरकार का प्लान

मियागी प्रान्त के गवर्नर योशीहिरो मुराई ने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांत रहने की अपील की है. उन्होंने कहा, जापानी लोग विदेश नहीं भाग रहे हैं, इसलिए चिंता करने की कोई वजह नहीं है.

पहले भी दी थी चेतावनी

तात्सुकी ने पहले साल 2011 की तोहोकू भूकंप और सुनामी, COVID-19 महामारी, और प्रसिद्ध हस्तियों की मृत्यु समेत अन्य भविष्यवाणियां कर चुके हैं. हालांकि, उनकी भविष्यवाणियां वैज्ञानिक प्रमाणों पर आधारित नहीं हैं, फिर भी उनकी सटीकता के कारण उन्हें एक मंगा भविष्यवक्ता के रूप में देखा जाता है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख