Begin typing your search...

जापान के इस कैफे में गालियां खाने के लिए पैसे भरते हैं लोग, सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा

जापान का एक ऐसा कैफे जहां खाना खाने के साथ-साथ लोग गाली खाने के भी पैसे देते हैं. ऐसे इस कैफे की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. हालांकि जो लोग कैफे की इस सुविधा का मजा नहीं उठाना चाहते उनके लिए 'नो एब्यूसिव कार्ड' की सुविधा दी जाती है. इस कैफे की चर्चा सोशल मीडिया पर इस समय खूब हो रही है.

जापान के इस कैफे में गालियां खाने के लिए पैसे भरते हैं लोग, सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा
X
( Image Source:  Sora News 24 )
सार्थक अरोड़ा
By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 28 Sept 2024 10:18 AM IST

क्या कभी आप ऐसी जगह पर खाना पीना पसंद करेंगे जहां आपको जी भर के गालियां सुनाई जाए या फिर यू कहें की आपका अपमान कर दिया जाए. किसी से भी अगर इस सवाल का जवाब पूछा जाए तो न ही होगा. क्योंकी शायद ही कोई व्यक्ति पैसे खर्च करने के बाद गालियां खाना पसंद करता है.

लेकिन जापान के एक रेस्तरां में ऐसा होता है. हालही में जापान में एक ऐसा कैफे खुला है. जिसकी चर्चा दूरो-दूर तक हो रही है. ऐसा इसलिए क्योंकी इस कैफे में खाने के साथ-साथ अपमानित किया जाता है. यह कैफे दिखने में बिल्कुल आम रेस्तरां की तरह ही दिखाई देता है. जहां अलग-अलग तरह के पकवान परोसे जाते हैं. लेकिन यहां अपमानित होने के लिए ग्राहक साइन अप करके इसका पैसा भी भरते हैं. आपने बिल्कुल सही सुना. जापान में इसके लिए लोग पैसा भी खर्च कर रहे हैं.

बुरा न मानने पर होगा विजेता

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार यह कैफे जापान के एक मशहूर इंफ्लूएंसर नोबयुकी साकुमा के फैंस के लिए काफी हिट साबित हो रहा है. बता दें कि जापान का यह इंफ्लूएंसर अपने शो में अपशब्द भाषा का इस्तेमाल करने के लिए जाना जाता है. अपने यूट्यूब चैनल पर सकुमा सुंदर युवा महिलाओं को आमंत्रित करता है. वह शो पर आएं और कॉमेडियन ग्रुप को गालियां दें. हालांकि जो इन गालियों का कम बुरा मानते हैं या फिर इसे हंसकर के टाल देते हैं. अंत में वह विजय घोषित कर दिए जाते हैं.

कैफे में दिया जाता है कार्ड

वहीं इस शो की थीम पर ही यह कैफे को बनाया गया है. बता दें कि ऐसी सेवा का लुत्फ उठाने के लिए ग्राहकों को एडवांस बुकिंग करवा कर एक कार्ड दिया जाता है. जिसमें वह अगर गाली या फिर कैफे में अपमान करवाना चाहते हैं, तो इस विकल्प को चुन सकते हैं. वहीं सर्विस का समय सिर्फ 1 घंटा ही होता है. लेकिन जो व्यक्ति सिर्फ अपने खाने का लुत्फ उठाना चाहते हैं और ऐसे व्यक्तियों को देखना चाहते हैं, तो उन्हें नो एब्यूज का कार्ड दिया जाता है.

अगला लेख