Begin typing your search...

इजरायल कर रहा लेबनान में घुसने की तैयारी, जो बाइडन ने भी दे दी चेतावनी, 10 प्वाइंट में Latest Updates

Israel Hezbollah War: गाजा में पिछले एक साल से युद्ध जारी है. ये युद्ध तब से शुरू हुई जब हमास ने पहली बार इजरायली शहरों पर हमला किया था. इसके बाद से ही इजरायल और ईरान समर्थित हिजबुल्लाह लेबनानी सीमा पर लड़ रहे हैं. ये युद्ध आए दिन आगे बढ़ते हुए भयावह होता जा रहा है.

इजरायल कर रहा लेबनान में घुसने की तैयारी, जो बाइडन ने भी दे दी चेतावनी, 10 प्वाइंट में Latest Updates
X
Israel Hezbollah War
सचिन सिंह
By: सचिन सिंह

Updated on: 26 Sept 2024 8:10 PM IST

Israel Lebanon War: इजरायली सेना के हमले से लेबनान पूरी तरह हिल चुका है, लेकिन इसके बाद भी इजरायल का कहना है कि ये तो अभी आरंभ है, जिसका अंत लेबनान की पूरी तबाही के बाद ही होगा. 2006 के बाद ये पहली बार है जब लेबनान इस तरह के अटैक का दंश झेल रहा है. इस अटैक में इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के 800 ठिकानों पर रॉकेट दागने का दावा किया, जिसमें लेबनान में 600 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवा दी. अब इजरायल जमीन से लेबनान में घुसकर हमले की तैयारी कर रहा है.

इन 10 प्वाइंट में इजराइल-हिजबुल्लाह संघर्ष को लेकर देखें नया अपडेट-

  1. बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक, इजरायल के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी ने एक टैंक ब्रिगेड से कहा कि वह लेबनान में प्रवेश की तैयारी कर रहे हैं. ताकि जमीन पर लेबनान के अंदर जाकर हमला की जा सके.
  2. इज़रायली सेना ने कहा कि उन्होंने पिछले तीन दिनों में लेबनान में हिज़्बुल्लाह के 2,000 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया, जिससे हिजबुल्लाह को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.
  3. प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वार्न करते हुए कहा कि हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल का सैन्य अभियान तब तक नहीं रुकेगा, जब तक कि सीमा पार युद्ध के कारण विस्थापित उत्तरी क्षेत्र के लोग सुरक्षित रूप से अपने घरों को वापस नहीं लौट जाते हैं.
  4. इजरायल की जमानी हमले वाली चेतावनी तब आई जब हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने तेल अवीव के बाहरी इलाके में स्थित इजरायल की मोसाद जासूसी एजेंसी के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया है. गाजा युद्ध के कारण सीमा पार से चल रही झड़पों के लगभग एक साल के बाद यह पहली बार है जब उसने बैलिस्टिक मिसाइल दागी है.
  5. इजराइल के करीबी सहयोगी संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने कहा कि उसे नहीं लगता कि लेबनान में इजराइली सैनिकों का जमीनी अभियान अभी लंबा चलने वाला है. डिप्टी पेंटागन प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'ऐसा नहीं लगता कि कुछ भी अभी खत्म होने वाला है. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मध्य पूर्व में पूरी तरह से युद्ध की संभावना के बारे में चेतावनी दी. उन्होंने एक न्यूज चैनल से कहा, 'यह एक पूरी तरह से युद्ध संभव है.'
  6. बुधवार देर रात जारी देशों के एक संयुक्त बयान में अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, सऊदी अरब, कतर, संयुक्त अरब अमीरात और कुछ अन्य साझेदार देशों ने इजरायल-लेबनान सीमा पर तत्काल 21 दिन के युद्धविराम का आह्वान किया है. इस योजना का उद्देश्य बातचीत के लिए दरवाज़ा खोलना और तनाव कम करना है.
  7. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने लेबनान में तत्काल युद्ध विराम का आग्रह किया और चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा कि लेबनान में स्थिति नरक से भी बदत्तर हो गया है.
  8. हिजबुल्लाह के मुख्य समर्थक ईरान ने इजरायल के हमलों की निंदा की और कहा कि मध्य पूर्व पूरी तरह से तबाही का सामना कर रहा है. इसने यह भी चेतावनी दी कि अगर इजरायल ने अपना हमला बढ़ाया तो तेहरान हर तरह से लेबनान का समर्थन करेगा.
  9. भारत ने एक एडवाइजरी जारी कर भारतीयों से अगले सूचना तक लेबनान की यात्रा न करने का आग्रह किया है. बेरूत में भारतीय दूतावास ने भी लेबनान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को देश छोड़ने की सलाह दी है और लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है.
  10. इजरायल और हिजबुल्लाह के सदस्य लेबनान की सीमा पर तब से लड़ रहे हैं, जब हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायली शहरों पर हमला किया था. हमास को हिजबुल्लाह का सहयोगी माना जाता है. तब से गाजा में युद्ध जारी है. हिजबुल्लाह और हमास को ईरान का भी समर्थन भी प्राप्त है.
अगला लेख