Begin typing your search...
ईरान ने मांगी भारत से मदद, मिडिल ईस्ट में विरोध पर लगेगा विराम? पढ़िए बड़े अपडेट
शनिवार को इजरायली हवाई हमलों में दक्षिणी बेरूत के दहिह में धमाका हुआ और हवा में धुएं का गुबार फैल गया. ईरान ने इस संघर्ष को रोकने के लिए भारत से मदद मांगी है. उसका कहना है कि हम युद्ध नहीं चाहते. शांति बनाए रखने के लिए भारत को इजराल से बात करनी चाहिए और उसे मनाना चाहिए.

Israel-Iran War: इजरायल ने हाल ही में लेबनान स्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया था. इस दौरान सौंकड़ों लोगों की मौत हो गई और हजारों घायल हो गए. अब इस जंग में ईरान भी कूद गया है. हाल ही में ईरान की ओर से इजरायल पर मिसाइलों से हमला किया गया.
मिडिल ईस्ट में संघर्ष बढ़ता जा रहा है. आतंकी संगठन के खिलाफ बमों की बारिश हो रही है. इस बीच खबर सामने आई है कि ईरान ने भारत से मदद मांगी है और इजरायल को रोकने के लिए कहा है. लेबनान हमले में 12 लाख लोग बेघर हो गए हैं और 2000 से अधिक लोग मारे गए हैं.
इजरायल-ईरान संघर्ष की 10 बड़े अपडेट
- सूत्रों के अनुसार ईरान ने भारत को इस मौके का इस्तेमाल इजरायल को मनाने के लिए करने को कहा है. उसने कहा कि भारत को इजरायल ने बात करनी चाहिए.
- भारत ईरान और इजरायल दोनों का अच्छा दोस्त है. इस युद्ध से भारत को कई हजार करोड़ का नुकसान हो सकता है. देश में सनफ्लावर ऑयल महंगा हो सकता है.
- शनिवार (5 अक्टूबर) की सुबह इजरायली हवाई हमलों में दक्षिणी बेरूत के दहिह में धमाका हुआ और हवा में धुएं का गुबार फैल गया.
- दक्षिणी शहरों में एक विस्फोट की आवाज सुनाई दी. इजरायली सेना ने क्षेत्र के निवासियों को तुरंत खाली करने के लिए तीन अलर्ट जारी किए हैं. पहले अलर्ट में बुर्ज अल-बरजनेह इलाके की एक इमारत में मौजूद लोगों को बुलाया गया था. दूसरे अलर्ट में चौइफात जिले की एक इमारत में मौजूद लोगों का ज़िक्र था. वहीं तीसरे अलर्ट में बुर्ज अल-बरजनेह और हरेत हरेक क्षेत्रों की इमारतों के लोगों के लिए अलर्ट था.
- शनिवार तड़के एक बयान में हिजबुल्लाह ने कहा कि इजरायली सेना लेबनान के दक्षिणी शहर ओडाइसेह में घुसपैठ करने की कोशिश कर रही है. वहां पर झड़प हो रही है.
- हमास के सशस्त्र विंग अल-कस्साम ब्रिगेड के नेता सईद अताल्लाह अपने परिवार के तीन सदस्यों के साथ शनिवार को उत्तरी लेबनान के शहर त्रिपोली में एक फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमले में मारे गए.
- अमेरिका ने लेबनान संकट के जवाब में मानवीय सहायता के रूप में 157 मिलियन डॉलर देने का फैसला किया. हिजबुल्लाह ने शनिवार को कहा कि वह लेबनान सीमा पर इजरायली सैनिकों के साथ जंग जारी रखेगा.
- शुक्रवार को उत्तरी कैरोलिना में एक अभियान कार्यक्रम के दौरान, रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि इजरायल को ईरान की परमाणु सुविधाओं पर हमला करना चाहिए.
- ईरानी राजदूत ने कहा कि अगर इजरायल रुक जाता है तो हम भी रुक जाएंगे. हम (ईरान) युद्ध नहीं चाहते हैं, हम शांति चाहते हैं. लेकिन अगर हमारी सुरक्षा पर बात आई तो हमारे पास युद्ध के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचता है. उसने कहा हमने हमला ईरानी धरती पर हमास प्रमुख इस्माइल हानियेह की हत्या के जवाब में किया था.
- इससे पहले शुक्रवार को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने इजरायल को धमकी दी. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी को हम फिर से मिसाइल हमला करने के लिए तैयार हैं.