Begin typing your search...

मेक ईरान ग्रेट अगेन! 22 साल बाद किसी युद्ध में कूदा अमेरिका, रूस ने तेहरान को किया सपोर्ट; पढ़ें 20 बड़ी बातें

10 दिन से जारी इजराइल-ईरान युद्ध अब वैश्विक संकट की ओर बढ़ गया है. इजराइल ने ईरान की मिसाइल फैक्ट्री पर हमला किया, वहीं अमेरिका ने ‘मिडनाइट हैमर’ ऑपरेशन में तीन परमाणु ठिकाने तबाह किए. ट्रम्प ने ईरान में सत्ता परिवर्तन की बात कही. रूस ईरान को समर्थन दे रहा है. इस संघर्ष में भारत ने 1713 नागरिकों को सुरक्षित निकाला है.

मेक ईरान ग्रेट अगेन! 22 साल बाद किसी युद्ध में कूदा अमेरिका, रूस ने तेहरान को किया सपोर्ट; पढ़ें 20 बड़ी बातें
X
नवनीत कुमार
Curated By: नवनीत कुमार

Published on: 23 Jun 2025 6:30 AM

पश्चिम एशिया की जंग अब और खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. इजराइल ने रविवार देर रात ईरान के शाहरुद में मिसाइल इंजन फैक्ट्री पर बमबारी की, जहां बैलिस्टिक मिसाइलों का निर्माण होता था. साथ ही तेहरान, केरमांशाह और हमादान में भी इजराइली एयरफोर्स ने एयर स्ट्राइक की. इस ऑपरेशन में कई अहम सैन्य संयंत्र और उपकरण नष्ट हो गए हैं. यह हमला उस वक्त हुआ जब अमेरिका खुद इस जंग में सक्रिय भूमिका निभाने लगा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीधे तौर पर ईरान में तख्तापलट की वकालत की और कहा, "अगर मौजूदा सरकार देश को महान नहीं बना सकती तो बदलाव ज़रूरी है. मेक ईरान ग्रेट अगेन." अमेरिका ने 22 साल बाद किसी युद्ध में सीधे सैन्य कार्रवाई की है और इसे ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ नाम दिया गया है. इस हमले से पश्चिम एशिया में युद्ध की आग और तेज हो गई है, जिससे दुनिया भर में कूटनीतिक और आर्थिक असर दिखने लगा है.

ईरान-इजराइल युद्ध की 20 बड़ी बातें

  • इजराइली हमले की टाइमिंग: रविवार देर रात इजराइली विमानों ने शाहरुद की मिसाइल फैक्ट्री पर हमला किया, जो इजराइल से करीब 2000 किमी दूर है.
  • सैन्य क्षति: मिसाइल इंजन तैयार करने वाली फैक्ट्री की मशीनें और महत्वपूर्ण इक्विपमेंट तबाह हो गए.
  • एक साथ कई शहरों में हमला: तेहरान, केरमांशाह और हमादान पर भी इजराइल ने एयरस्ट्राइक की.
  • ट्रम्प का बयान: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने ईरान में सत्ता परिवर्तन की वकालत की.
  • ‘मेक ईरान ग्रेट अगेन’ का नारा: ट्रम्प ने ईरानी सरकार पर सवाल उठाते हुए अपने राजनीतिक नारे को दोहराया.
  • अमेरिका की सैन्य कार्रवाई: अमेरिका ने ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फहान न्यूक्लियर साइट्स पर हमला किया था.
  • स्टील्थ बॉम्बर्स का इस्तेमाल: ऑपरेशन में 7 B-2 स्टेल्थ बॉम्बर्स ने हिस्सा लिया और भारी बंकर बस्टर बम गिराए.
  • 22 साल बाद अमेरिका की वापसी: 2003 के इराक युद्ध के बाद पहली बार अमेरिका सीधे किसी युद्ध में शामिल हुआ.
  • रूस का साथ: अमेरिका के हमले के बाद रूस ने ईरान को समर्थन देते हुए वॉरहेड देने की पेशकश की.
  • मेदवेदेव की चेतावनी: रूस के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा– अमेरिका का हमला उलटा असर डालेगा, ईरान और मजबूत होगा.
  • यूक्रेन युद्ध का साया: रूस ने याद दिलाया कि ईरान ने यूक्रेन युद्ध में उसे ड्रोन और हथियारों से मदद दी थी.
  • भारतीयों की वापसी: अब तक 1713 भारतीयों को ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान और इजराइल से निकाला गया है.
  • भारत लौटे लोगों ने एयरपोर्ट पर 'वन्दे मातरम्' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए.
  • अमेरिकियों को अलर्ट: अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों को विदेशों में अलर्ट रहने की सलाह दी है.
  • क्रूड ऑयल पर असर: युद्ध के बाद कच्चे तेल की कीमतों में 3.6% तक का उछाल आया है.
  • शेयर बाजार हिला: अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई – डाउ फ्यूचर्स 250 अंक गिरा.
  • ईरानी विदेश मंत्री रूस पहुंचे: ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची रूस के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे.
  • UN में रूस की फटकार: रूस ने अमेरिका के हमले को अंतरराष्ट्रीय राय का अपमान बताया.
  • ईरान की जवाबी कार्रवाई: ईरान ने 40 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें इजराइल पर दागीं, खैबर शकन मिसाइल का इस्तेमाल किया.
  • मोदी-पेजेशकियान बातचीत: ईरानी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से फोन पर बात की, भारत ने शांति और संवाद का संदेश दिया.
ईरान इजरायल युद्ध
अगला लेख