Begin typing your search...
Israel Hezbollah War: PM नेतन्याहू के घर पर ड्रोन हमले के बाद से अब तक के 10 बड़े अपडेट
Israel Hezbollah War: इजरायली सेना ने सोमवार को दक्षिणी लेबनान में हमले के दौरान तीन लेबनानी सैनिकों के मारे जाने पर माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि यह देश की सेना से नहीं लड़ रहा है और इसके सैनिकों का मानना है कि वे हिज़्बुल्लाह आतंकवादी समूह के वाहन को निशाना बना रहे थे.

Israel Hezbollah War
Israel Hezbollah War: प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी के आवास पर हिजबुल्लाह के हमला के बाद इजरायली सेना और आक्रामक हो गई है. नेतन्याहू ने इसे लेकर प्रतिक्रिया भी दी, जिसमें अंजाम भुगतने की बात की है. उन्होंने कहा था कि जो कोई भी इजरायल के नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा उसे भारी कीमत चुकानी होगी.
इन 10 प्वाइंट्स में जानिए पीएम नेतन्याहू के आवास पर हुए हमले के बाद क्या-क्या हुआ?
- इजरायल ने दावा किया गया कि बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर हुए हमले के जवाब में बेरूत में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर सेना की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गयी. नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को 'ईरान का प्रॉक्सी' बताया था.
- इजरायली सेना ने सोमवार को दक्षिणी लेबनान में हुए हमले के लिए माफी मांगी, जिसमें तीन लेबनानी सैनिक मारे गए थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरा ट्रक एक लांचर और मिसाइलों को ले जा रहा था, सेना ने कहा कि सैनिकों को पता नहीं था कि दूसरा ट्रक लेबनानी सेना का था.
- रविवार देर रात लेबनान की राजधानी में कई विस्फोटों की आवाजें सुनाई देने के बाद सैकड़ों बेरूत निवासी अपने घरों से भाग गए. इजराइल ने समूह के वित्तीय संचालन से जुड़े स्थलों पर हमला करने की तैयारी कर ली थी और लोगों से तत्काल उन क्षेत्रों को छोड़ने को कहा था.
- इजरायल की सेना ने देश पर हुए हमले को लेकर कहा कि शनिवार को लेबनान से तीन ड्रोन दागे गए और दो को रोक दिया गया. इसमें एक बाहरी क्षेत्र में जा गिरा.
- ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता स्माईल बाघई ने कहा कि ईरान ने अपने परमाणु स्थलों के खिलाफ इजरायल की धमकियों के बारे में शिकायत करने के लिए संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था को पत्र लिखा है.
- इजरायल पर हुए इस ड्रोन हमले को लेकर अब तक न तो हिजबुल्लाह और न ही किसी अन्य आतंकवादी समूह ने ड्रोन हमले की जिम्मेदारी ली है.
- अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिकी सेना ने अपनी उन्नत एंटी मिसाइल सिस्टम इजरायल को भेज दिया है और अब यह स्थापित हो गई है. ऑस्टिन ने यह बताने से इनकार कर दिया कि टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस सिस्टम या THAAD चालू है या नहीं.
- इजराइल ने दक्षिणी बेरूत में हिजबुल्लाह के वित्तीय नेटवर्क को निशाना बनाते हुए अपना आक्रमण तेज कर दिया है। रविवार की सुबह इजराइली सेना ने घोषणा की कि वह अल-क़र्द अल-हसन पर हमले शुरू कर रही है. इसके बाद बेरूत के दक्षिणी इलाकों में हुए विस्फोट में काफी नुकसान की खबरें आई हैं.
- हमास की सशस्त्र शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड ने घोषणा की है कि उन्होंने उत्तरी गाजा पट्टी में कई अभियानों में इजरायली सैनिकों को मार गिराया और घायल किया है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि इसके लड़ाके दो इजरायली सैनिकों पर स्नाइपर फायर से हमला करने में भी कामयाब रहे, जिससे वे जबालिया शिविर में सीधे घायल हो गए.
- भारत ने शुक्रवार को लेबनान को दवाइयों सहित 33 टन चिकित्सा की सामग्री भेजी है. यह सहायता ऐसे समय में भेजी गयी है जब इजरायली सेना हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर हमले कर रही है.