Begin typing your search...

लक्ष्य पूरा करने की राह में मासूमों की जान ले रहा इजराइल!, 24 घंटों में 194 लोगों की मौत, जानें अपडेट

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका और उसके सहयोगी दल लेबनान के युद्धविराम के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. दरअसल अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों ने लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ 21 दिनों के समय के लिए युद्धविराम का प्रस्ताव दिया था.

लक्ष्य पूरा करने की राह में मासूमों की जान ले रहा इजराइल!, 24 घंटों में 194 लोगों की मौत, जानें अपडेट
X
इजराइल-लेबनान युद्ध फाइल फोटो- ANI
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 27 Sept 2024 7:31 AM

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका और उसके सहयोगी दल लेबनान के युद्धविराम के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. दरअसल अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों ने लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ 21 दिनों के समय के लिए युद्धविराम का प्रस्ताव दिया था.

इस प्रस्ताव को इजारइल के प्रधानमंत्री ने ठुकरा दिया है. पीएम नेतन्याहू के कार्यालय से इस संबंध में प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसमें उन्होंने एक बयान में कहा कि 'यह एक अमेरिकी फ्रेंच प्रस्ताव है. जिस पर प्रधानमंत्री ने कई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इसी के साथ कार्यालय की ओर से यह भी बताया गया कि प्रधानमंत्री ने इजराइल की सेना को अपनी पूरी ताकत के साथ लड़ने का आदेश जारी किया है.

1. पूरी ताकत के साथ जारी रखेंगे युद्ध

पीएम नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल की युद्ध नीति स्पष्ट है. 'हम पूरी ताकत के साथ हिजबुल्ला पर हमले को जारी रखेंगे, उन्होंने कहा कि हम इस युद्ध को तब तक नहीं रोकेंगे जब तक हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेते हैं. ससबसे प्रमुख लक्ष्य उत्तर के निवासियों की सुरक्षित उनके घरों में वापसी है.'

2. हिज्बुल्लाह ड्रोन कमांडर को मार गिराया

पीएम की टिप्पणी से ठीक पहले इजराइल की सेना ने बयान जारी करते हुए कहा था कि उन्होंने हवाई हमले में हिज़्बुल्लाह के ड्रोन कमांडर मोहम्मद हुसैन सरूर को मार गिराया है.

3. पिछले 24 घंटों में इतने लोगों की हुई मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक लेबनान के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बू हबीब ने दावा किया है कि इजराइल द्वारा किए जा रहे हमले के कारण देश के अंदर पांच लाख से भी अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. वहीं लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार देर रात को जानकारी देते हुए कहा कि अब तक इस हमले में पिछले 24 घंटों में देश में 92 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही 153 लोग घायल हुए है.

4. हमले में कितने लोगों की हुई मौत

आपको बता दें कि बीते एक हफ्ते के अंदर इजराइल के हवाई हमलों में लेबनान में लगभग 1000 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है. इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं इजराइल की प्रतिक्रिया सामने आई है कि वह हिजबुल्लाह के लड़ाकों और उसके सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है. हालांकि लड़ाई के बीच उन्होंने एक वीडियो संदेश भी जारी किया था. जिसमें उन्होंने यह कहा था कि उनकी लड़ाई लेबनान के नागरिकों के साथ नहीं है. बल्कि हिजबुल्लाह के खिलाफ है.

5. युद्धविराम का प्रस्ताव हुआ खारिज

अमेरिका, यूरोपीय देशों और सऊदी अरब तथा कतर सहित अरब शक्तियों ने बुधवार देर रात लड़ाई रोकने का प्रस्ताव पेश किया था. बता दें कि ऐसा इसलिए क्योंकि इजरायल ने संकेत दिया था कि वह लेबनान पर संभावित जमीनी आक्रमण की तैयारी कर रहा है. इससे क्षेत्रीय संघर्ष में वृद्धि का जोखिम पैदा हो सकता है, जिसमें अमेरिका और ईरान भी शामिल हो सकते हैं.

अगला लेख