Begin typing your search...

कौन थे मैंगो के फाउंडर इसाक एंडीक, जिन्होंने जारा की निकाली थी हवा? खाई में गिरने से हुई मौत

Isak Andic Died: फैशन चेन मैंगो के फाउंडर इसाक एंडीक की हाइकिंग दुर्घटना में खाई में गिरने से मौत हो गई. हालांकि मैंगो ने और अधिक जानकारी नहीं दी, लेकिन स्पेनिश मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि इसाक एंडीक अपने परिवार के कई सदस्यों के साथ बार्सिलोना के पास पहाड़ों में लंबी पैदल यात्रा कर रहे थे.

कौन थे मैंगो के फाउंडर इसाक एंडीक, जिन्होंने जारा की निकाली थी हवा? खाई में गिरने से हुई मौत
X
Isak Andic Died
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 15 Dec 2024 12:47 PM IST

Isak Andic Died: यूरोप के सबसे बड़े फैशन समूहों में से एक स्पेन के कपड़ों के खुदरा विक्रेता मैंगो के संस्थापक इसाक एंडिक की शनिवार को एक दुर्घटना में मौत हो गई. 71 साल के एंडिक बार्सिलोना के पास एक साल्निट्रे की कोलबैटो गुफाओं एरिया में पहाड़ से 320 फीट गहरी खाई में गिर गए. मैंगो का दुनिया भर में लगभग 2,800 स्टोर हैं.

बार्सिलोना स्थित कंपनी के सीईओ टोनी रुइज़ ने कहा, 'हमें बड़े दुख के साथ यह घोषणा करनी पड़ रही है कि हमारे गैर-कार्यकारी अध्यक्ष और मैंगो के संस्थापक इसाक एंडिक की अप्रत्याशित मृत्यु हो गई है.'

मौत के वक्त परिवार था साथ

स्पेनिश मीडिया ने कहा कि 71 वर्षीय व्यक्ति की बार्सिलोना के पास परिवार के साथ हाइकिंग करते समय गिरने से मृत्यु हो गई. स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने एंडीक की मौत पर दुख व्यक्त किया है और उनके बिजेनेस विजन की तारीफ की है.

'जारा' के एकाधिकार को मैंगो ने किया खत्म

सबसे बड़े फैशन चेन मैंगो मशहूर फैशन ब्रांड 'जारा' की प्रतिद्वंद्वी है और स्‍पेन में इसे कडी टक्‍कर दे रही है. बिजनेस मामले में मैंगो ने मार्केट में 'जारा' के एकाधिकार को खत्म करके रख दिया है.

कौन थे इसाक एंडिक?

1953 में इस्तांबुल में जन्मे इसाक एंडिक 14 वर्ष की आयु में अपने परिवार के साथ स्पेन के धनी उत्तर-पूर्वी कैटेलोनिया क्षेत्र के बार्सिलोना चले गए. उन्होंने अपने बड़े भाई नाहमान की सहायता से 1984 में बार्सिलोना के प्रसिद्ध शॉपिंग स्ट्रीट, पासेओ डी ग्रासिया में अपनी पहली दुकान खोली और यह बहुत सफल रही.

एंडिक ने जल्दी ही स्पेन और फिर विदेशों में पड़ोसी पुर्तगाल और फ्रांस में शुरू करके दर्जनों मैंगो नाम से स्टोर खोले. मैंगो के पास कोई फैक्ट्री नहीं है, वह अपना उत्पादन मुख्य रूप से कम लागत वाले तुर्की और एशिया को आउटसोर्स करता है. अपनी रणनीतिक योजना के हिस्से के रूप में इसका लक्ष्य 2026 तक दुनिया भर में 3,000 से अधिक स्टोर खोलना है. आज मैंगो ब्रांड के 120 देशों में 2700 से भी ज्‍यादा स्‍टोर हैं.

मीडिया से दूर रहने वाले एंडिक स्पेन के सबसे अमीर लोगों में से एक थे. फोर्ब्स का अनुमान है कि उनके और उनके परिवार की कुल संपत्ति 4.5 बिलियन डॉलर है. उनकी देखरेख में बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी ने अपने विपणन अभियानों के लिए ब्रिटिश मॉडल केट मॉस, स्पेनिश अभिनेता पेनेलोप क्रूज़ और फ्रांसीसी फुटबॉलर एंटोनी ग्रिज़मैन जैसे बड़े सितारों को काम पर रखा.

अगला लेख