Begin typing your search...

मारा गया या जिंदा है हाफिज सईद! सोशल मीडिया पर फैली मौत की अफवाह, आखिर क्या है सच्चाई?

पाकिस्तान के झेलम जिले में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी अबू कताल की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर हाफिज सईद की मौत की अफवाह तेज हो गई है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सईद गंभीर रूप से घायल है और रावलपिंडी के सैन्य अस्पताल में भर्ती है. हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई. पाकिस्तान सरकार की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है.

मारा गया या जिंदा है हाफिज सईद! सोशल मीडिया पर फैली मौत की अफवाह, आखिर क्या है सच्चाई?
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 17 March 2025 3:00 PM IST

पाकिस्तान के झेलम जिले में हुई गोलीबारी में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के वरिष्ठ आतंकवादी अबू कताल की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर हाफिज सईद की मौत की अफवाह तेजी से फैल रही है. हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. भारतीय खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली है कि अबू कताल को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी और इस दौरान हाफिज सईद भी मौके पर मौजूद था.

अबू कताल हाफिज सईद का करीबी सहयोगी था और भारत के पुंछ-राजौरी क्षेत्र में सक्रिय था. शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया गया कि हमले में दो लोग मारे गए, जिनमें से एक अबू कताल था और दूसरे की पहचान को लेकर संदेह बना हुआ है. पाकिस्तानी प्रशासन ने हाफिज सईद की स्थिति पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया, जिससे अटकलें और तेज हो गई हैं.

हाफिज की मौत को छुपा तो नहीं रहा पाकिस्तान?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाफिज सईद इस हमले में घायल हुआ है और उसकी हालत गंभीर है. दावा किया जा रहा है कि उसे रावलपिंडी के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, कुछ सूत्र यह भी कह रहे हैं कि सईद की मौत हो चुकी है, लेकिन पाकिस्तान इसे छिपाने की कोशिश कर रहा है. झेलम में हुए इस हमले ने पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठनों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

अभी भी है संशय

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सेवानिवृत्त मेजर जनरल ध्रुव सी. कटोच ने कहा कि अबू कताल की मौत की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन हाफिज सईद को लेकर अभी संशय बना हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के हमले आतंकवादियों का मनोबल तोड़ रहे हैं और वे हर समय खतरे की आशंका से घिरे रहते हैं. कटोच का मानना है कि हाफिज सईद अब जिंदा नहीं है, लेकिन पाकिस्तान इसे स्वीकार करने से बच रहा है.

रहस्य से कब उठेगा पर्दा?

हालांकि, जब तक पाकिस्तान सरकार या आधिकारिक एजेंसियां हाफिज सईद की मौत या उसके जिंदा होने की पुष्टि नहीं करतीं, तब तक यह मामला रहस्य बना रहेगा. अब यह देखना होगा कि पाकिस्तान सरकार कब और कैसे इस मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करती है और क्या यह हमला आतंकवादी संगठनों के भीतर किसी आंतरिक टकराव का परिणाम था या फिर यह किसी बाहरी ऑपरेशन का हिस्सा था.

पाकिस्तान
अगला लेख