Begin typing your search...

संकट में ईरान! सुप्रीम लीडर खामेनेई को गंभीर बीमारी, कौन बनेगा उत्तराधिकारी? इजरायल हमले के बीच फैली आंतरिक अशांति

Israel Iran War: ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई कथित तौर पर गंभीर रूप से बीमार हैं. ईरान में उत्तराधिकार की लड़ाई चल रही है. ये सब तब हुआ है, जब देश पर इजरायली हमलों में दहशत पैदा कर दी है.

संकट में ईरान! सुप्रीम लीडर खामेनेई को गंभीर बीमारी, कौन बनेगा उत्तराधिकारी? इजरायल हमले के बीच फैली आंतरिक अशांति
X
Israel Iran War
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 28 Oct 2024 7:43 AM IST

Israel Iran War: इजरायल के हमले के बीच ईरान के आंतरिक अशांति एक बड़ा चैलेंज बन रहा है. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई कथित तौर पर गंभीर रूप से बीमार हैं और उनके दूसरे सबसे बड़े बेटे के पदभार संभालने की संभावना है. कई मीडिया रिपोर्ट में उनके बीमार होने की खबर सामने आई है. ये सब ऐसे समय में हुआ जब ईरान, इजरायली हमलों पर जवाब पर विचार कर रहा है.

द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खामेनेई की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर है और यहां तक कि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) भी उनके उत्तराधिकारी को चुनने में भूमिका मांग रही है. 85 वर्षीय खामेनेई ने 1989 में सुप्रीम लीडर की भूमिका संभाली थी. उत्तराधिकार को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं, खास तौर पर पिछले साल ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद. NYT ने कहा कि रईसी की मौत के बाद से ही उत्तराधिकार को लेकर आंतरिक बेचैनी है.

खामेनेई की बीमारी ने ईरान की मुश्किलें और बढ़ा दी है, खासकर ईरान पर इजरायल के हमले के बाद से. ईरान को खामेनेई के अगले उत्तराधिकारी को चुनने के साथ-साथ इजरायल के हमले का जवाब देने के बारे में भी फैसला करना है.

इजरायली हमलों पर ईरान का रिएक्शन

शनिवार की रात को ईरान की सेना ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि गाजा पट्टी और लेबनान में संघर्ष विराम इजरायल के खिलाफ किसी भी हमले से अधिक प्राथमिकता है. बयान में कहा गया कि ईरान को जवाबी कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है, लेकिन साथ ही कहा कि वह संघर्ष को बढ़ने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगा.

सेना ने आगे बताया कि इजरायल ने हमलों के लिए इराकी हवाई क्षेत्र के माध्यम से स्टैंड-ऑफ मिसाइलों का इस्तेमाल किया और कहा कि इजरायल और ईरान के तीन टारगेट एरिया के बीच की दूरी को कवर करने के लिए हथियार बहुत हल्के थे. हमले में ईरानी रडार साइटों को क्षति पहुंची है, फिर भी बयान में कहा गया है कि मरम्मत का काम जारी है.

अगला लेख