Begin typing your search...

हिजबुल्लाह चीफ की हत्या के बाद डरा ईरान! सुप्रीम लीडर चीफ खामेनेई हुए अंडरग्राउंड; बुलाई OIC की बैठक

ईरान के सबसे बड़े नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने लेबनान पर इजरायल के हमले की निंदा की है. इजरायल की ओर से ऐसा दावा किया जा रहा है कि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत हो गई है. अयातुल्ला के बयान में नसरल्लाह की मौत पर सीधे तौर पर प्रतिक्रिया नहीं दिया गया है. हिजबुल्लाह ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि नसरल्लाह की मौत हो चुकी है. ईरान ने इसके बाद OIC की बैठक बुलाई है.

हिजबुल्लाह चीफ की हत्या के बाद डरा ईरान! सुप्रीम लीडर चीफ खामेनेई हुए अंडरग्राउंड; बुलाई OIC की बैठक
X
Ali Khamenei Pic Credit- Social Media
प्रिया पांडे
Edited By: प्रिया पांडे

Updated on: 29 Sept 2024 9:47 AM IST

ईरान के नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के दावे पर इजरायल की निंदा की है. इजरायल की नीति की निंदा करते हुए कहा कि उसकी नीति में दूरदर्शिता की कमी है और साथ ही इसे मूर्खतापूर्ण भी बताया. हिजबुल्लाह ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि नसरल्लाह की मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद ईरान अलर्ट हो गया है. न्यूज एजेंसी AFP की माने तो अयातुल्ला अली को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है. साथ ही ईरान ने इस्लामिक देशों के संगठन OIC (Organisation of the Islamic Cooperation) की फौरन बैठक भी बुलाई है.

इस घटना पर बोलते हुए अयातुल्ला ने किसी अन्य घटनाओं का जिक्र किए बिना केवल लेबनान में इजरायल द्वारा किए गए हमलों पर ध्यान दिया. अयातुल्ला ने कहा कि इस क्षेत्र में इन हमलों का बहुत असर पड़ रहा है. उसने पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें कहा हैं कि लेबनान में इजरायल केवल निहत्थे लोगों को अपना निशाना बना रहा है. Zioni की क्रूरता का जिक्र करने के साथ कहा कि सत्ता हथियाने वाले नेताओं की मूर्खतापूर्ण नीति को भी साबित कर दिया है.

खामेनेई की टिप्पणी

खामेनेई की यह टिप्पणी इजरायली सेना की उस घोषणा के बाद आई है जिसमें दावा किया गया है कि उसने साउथ बेरूत में एक सटीक हवाई हमले में हिजबुल्लाह के शक्तिशाली और लंबे समय से नेता नसरल्लाह को मार गिराया है.

खामेनेई ने फिर से इजरायली हमले को सबके सामने और मजबूत होकर उभरने की बात कही. उन्होंने कहा, "ज़ायोनी अपराधियों को यह जानने की जरूरत है कि वे लेबनान के हिजबुल्लाह की ठोस संरचना को कोई महत्वपूर्ण नुकसान पहुंचाने के लिए बहुत कमजोर हैं." उन्होंने आगे कहा कि "क्षेत्र में सभी प्रतिरोध बल हिजबुल्लाह के साथ खड़े हैं और उसका समर्थन करते हैं."

इजरायली सेना का बयान

इस बीच, लेबनान के साथ तनाव बढ़ने के कारण इजरायली सेना ने सैनिकों की तीन बटालियनों सहित अतिरिक्त रिजर्व बलों को जुटाना शुरू कर दिया है. इजरायली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नदाव शोशानी ने कहा कि इजरायल ने हिज़्बुल्लाह के सैन्य बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया है, लेकिन उसके ज्यादातर आर्सेनल, जिसमें निर्देशित मिसाइलें शामिल हैं, बरकरार हैं.

शोशानी ने चेतावनी देते हुए कहा, "खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है", उन्होंने कहा कि इज़रायल हिज़्बुल्लाह की संभावित जवाबी कार्रवाई के लिए "पूरी तरह तैयार" है.

अगला लेख