इससे अच्छा तो हमारी फूफी का कार्ड था... Jeff Bezos की शादी का कार्ड देख लोग हुए हैरान, जमकर किया ट्रोल
Jeff Bezos जल्द ही Lauren Sanchez से शादी रचाएंगे. यह शादी वेनिस में होगी, जहां कपल पहुंच चुका है. अब इस बीच जेफ की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है, जिसे देख लोगों ने जमकर मजाक उड़ाया. यह कार्ड इतना सिंपल है कि यूजर्स ने कहा' क्या यह एमएस पेंट से बना है.'

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ की शादी को लेकर इन दिनों वेनिस में जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं. शादी इस हफ्ते के आखिर में होने की उम्मीद है और यह एक ग्रैंड इवेंट होगा, लेकिन इस बीच कपल की शादी का कार्ड सबसे ज्यादा सुर्खियों में है.
लोगों को उनके कार्ड से काफी उम्मीदें थी, लेकिन हुआ बिल्कुल इसके उलटा. जैसे ही सोशल मीडिया पर शादी का कार्ड वायरल हुआ, लोगों ने जेफ बेजोस को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
शादी का कार्ड
इस कार्ड में इटैलिक फॉन्ट, कबूतर, तितलियां, शूटिंग स्टार और वेनिस के मशहूर रियाल्टो ब्रिज की तस्वीरें छपी थीं. साथ ही गोंडोला चला रहे पुरुष भी नजर आ रहे थे. ये सभी सजावटें वेनिस के कल्चर की ओर इशारा करती हैं, लेकिन लोगों को यह सब कुछ बहुत पुराना और सादा लगा, जैसे किसी बच्चे ने एमएस पेंट से बनाया हो.
नो गिफ्ट्स
इस कार्ड में लोगों को गिफ्ट न देने को कहा. इसके बजाय, उन्होंने बताया कि वे मेहमानों के नाम पर कुछ संगठनों को डोनेशन देंगे. इनमें यूनेस्को वेनिस ऑफिस, कोरिला (Lagoon restoration) और वेनिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी शामिल है. उनका कहना है कि यह दान वेनिस की सांस्कृतिक विरासत और पर्यावरण को बचाने के लिए है.
लोगों के रिएक्शन
एक यूज़र ने तो इस कार्ड जैसा ही एक नया कार्ड बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा 'मुझे इसे बनाने में सिर्फ 15 मिनट लगे.' वहीं, दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा 'क्या इनविटेशन माइक्रोसॉफ्ट पेंट में बनाया गया था?' एक यूजर ने कहा 'हाउसवाइव्स की लिसा वेंडरपंप की बेटी की शादी में इससे बेहतर शादी का कार्ड था.'
लॉरेन सांचेज का उड़ाया मजाक
वाह, क्या भद्दा इनविटेशन है. उसके पास जितने पैसे हैं, उससे वे कम से कम कुछ सुंदर और उत्तम दर्जे का तो कर सकते थे. लेकिन मुझे लगता है कि उसने प्लास्टिक सर्जरी, बोटोक्स, फिलर्स आदि से खुद को जो कुछ भी किया है, उसे देखते हुए... मुझे लगता है कि यह संभव नहीं है.