Begin typing your search...

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में लीकेज! Sunita Williams समेत कई एस्ट्रोनॉट पर खतरे की घंटी

International Space Station leaking: नासा और रूसी अधिकारी ISS पर बढ़ते लीकेज से परेशान हैं. इससे अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं. ये लीकेज 50 से ज्यादा हो गई है जिससे सुनीता विलियम्स पर खतरा मंडराने लगा है.

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में लीकेज! Sunita Williams समेत कई एस्ट्रोनॉट पर खतरे की घंटी
X
International Space Station leaking
( Image Source:  x.com/AstroHague )
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 16 Nov 2024 1:21 PM IST

International Space Station leaking: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में लीकेज बढ़ गया है, जिसके कारण 50 से अधिक दरारें आ गई है. इसे लेकर वहां काम कर रही भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स समेत अन्य स्पेस यात्रियों पर खतरा मंडराने लगा है.

नासा का मानना ​​है कि कई कारक इसके लिए जिम्मेदार हैं. जैसे-जैसे स्टेशन से हवा खतरनाक दर से कम हो रही है. जान जोखिम में डालने से पहले समाधान खोजने की होड़ जारी है. इस लीकेज का पता सबसे पहले 2019 में चला था और यह रूस की ओर से नियंत्रित एक खंड से शुरू हुआ था. विशेष रूप से ज़्वेज़्दा मॉड्यूल को डॉकिंग पोर्ट से जोड़ने वाली एक सुरंग से.

हर रोज 1.7 kg हवा निकल रही

रिपोर्टों के अनुसार, अप्रैल 2024 तक ISS प्रति दिन 1.7 किलोग्राम हवा निकल रहा है. स्टेशन पर आम तौर पर सात से दस अंतरिक्ष यात्री रहते हैं, इसलिए हवा का यह निरंतर नुकसान इसकी कार्यक्षमता और इसके रहने वालों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा जोखिम पैदा करता है.

फुटबॉल मैदान के बराबर आकार वाले इस अंतरिक्ष स्टेशन को हर समय दबाव में रहना चाहिए और सांस लेने योग्य गैसों से भरा होना चाहिए ताकि अंतरिक्ष यात्रियों का घूमता दल जीवित रह सके. इसमें अलग-अलग लेकिन जुड़े हुए रूसी और अमेरिकी सेगमेंट हैं. नासा ने एक बयान में बताया कि लीकेज बहुत छोटी हैं, नंगी आंखों से दिखाई नहीं देतीं और उनके पास ब्रैकेट और पाइपलाइन हैं, जिससे इन क्षेत्रों में डायग्नोस्टिक उपकरण पहुंचाना मुश्किल हो जाता है.

नासा कर रहा है एहतियाती उपाय

जोखिम को कम करने के लिए नासा ने एहतियाती उपाय किए हैं, जैसे कि जब आवश्यक हो तो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के कुछ सेगमेंट को सील करना. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है क्योंकि लीकेज की समस्या बनी हुई है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इसकी गंभीरता पर अलग-अलग राय के बावजूद नासा और रोस्कोस्मोस खुले तौर पर संवाद करना जारी रखते हैं.

अगला लेख