Begin typing your search...

इंडोनेशिया का लेवोटोबी लाकी-लाकी में फटा ज्वालामुखी, एक की मौत, बाली की कुछ उड़ानें रद्द

Indonesia Volcano Erupts: इंडोनेशिया का लेवोटोबी लाकी-लाकी में ज्वालामुखी फटने की खबर सामने आई है, जिसमें एक की मौत बताई जा रही है. वहीं इसे लेकर बाली की कुछ उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं.

इंडोनेशिया का लेवोटोबी लाकी-लाकी में फटा ज्वालामुखी, एक की मौत, बाली की कुछ उड़ानें रद्द
X
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 21 March 2025 10:38 AM IST

Indonesia Volcano Erupts: इंडोनेशिया के लेवोटोबी लाकी-लाकी ज्वालामुखी के विस्फोट से 8 किलोमीटर से अधिक ऊंचाई तक राख के बादल उठ गए. अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने अलर्ट को हाई लेवल तक बढ़ा दिया है और एक ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइन ने शुक्रवार को बाली के लिए कुछ उड़ानें रद्द कर दी हैं.

राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक एजेंसी ने एक बयान में कहा कि पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में गुरुवार रात को ज्वालामुखी में बड़ा विस्फोट हुआ, इसके बाद 13 मार्च से दर्जनों छोटे विस्फोट हो चुके हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रेस्क्यू के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया.

कई उड़ानें हुई रद्द

बाली हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि हवाई अड्डा अभी भी काम कर रहा है, शुक्रवार सुबह 7 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं और कुछ घरेलू उड़ानों में देरी हुई. पिछले साल नवंबर में लेवोटोबी लाकी-लाकी ज्वालामुखी के फटने से कम से कम 9 लोग मारे गए और हज़ारों लोगों को निकाला गया , जिससे आस-पास के गांवों में गर्म चट्टानें और लावा बह गया.

यह अभी स्पष्ट नहीं है कि गुरुवार के विस्फोट से कितने निवासी प्रभावित हुए हैं. इंडोनेशियाई अधिकारियों ने नवंबर में कहा था कि उनका लक्ष्य उन्हें स्थायी रूप से स्थानांतरित करना है. भूवैज्ञानिक एजेंसी ने लावा बाढ़ की चेतावनी दी है तथा कहा है कि शुक्रवार को सुबह छोटे विस्फोट हुए.

अगला लेख