कनाडा में इंदिरा गांधी की हत्या का उड़ाया गया मजाक, लोगों ने कहा- लॉरेंस भाई की जरूरत है यहां
ये पहली बार नहीं है जब खालिस्तानियों ने उनकी हत्या का मजाक उड़ाया है. इससे पहले 6 जून 2024 को खालिस्तानियों ने इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी निकाली थी. भारत में कनाडा के उच्चायुक्त ने इस घटना की निंदा की थी. हर साल इंदिरा गांधी की बरसी पर खालिस्तानियों के द्वारा ये झांकी निकाली जाती है.

कनाडा में एक बार फिर खालिस्तानियों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का मजाक उड़ाया है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह खलिस्तानी कट आउट लेकर उनकी हत्या का मजाक उड़ा रहे हैं.
साथ ही बैक ग्राउंड में एक पंजाबी गाना चल रहा है. इस गाने में कहा जा रहा है कि बेअंत सिंह ने पिस्टल लोड करने के बाद इंदिरा गांधी के छाती पर गोली मार दी. बता दें, ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद इंदिरा गांधी के बॉडीगार्ड बेअंत सिंह और सतवंत सिंह ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.
ये पहली बार नहीं है जब खालिस्तानियों ने उनकी हत्या का मजाक उड़ाया है. इससे पहले 6 जून 2024 को खालिस्तानियों ने इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी निकाली थी. भारत में कनाडा के उच्चायुक्त ने इस घटना की निंदा की थी. हर साल इंदिरा गांधी की बरसी पर खालिस्तानियों के द्वारा ये झांकी निकाली जाती है. ये सिर्फ कनाडा ही नहीं, अमेरिका और ऑस्ट्रलिया में भी खालिस्तानी समर्थक करते आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी हो रहे ट्रोल
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. लोगों ने राजीव गांधी के हत्यारे से प्रियंका गांधी के मिलने पर भी एतराज जताया है.
हर्ष ठाकुर नामक यूजर ने लिखा, "दादी से नाक मिलाने से कुछ नहीं होगा, दादी के लिए ऐसी घटिया मानसिकता रखने वाले को सबक सिखाने के लिए आगे आओ और देशहित के मुद्दे पर साथ खड़े रहो, वर्ना EVM को कोसते रहना आमजन यही सब नोट करता है."
वहीं, कृष्ण यादव नामक यूजर ने कहा कि लॉरेंस भाई की जरूरत है इस समय कनाडा में, हम तो कहते हैं लॉरेंस को कुछ दिन के लिए फ्री हैंड दे देना चाहिए.