कौन हैं कासिम खान? सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, फवाद चौधरी बोले- इमरान की मौत की अफवाहें तालिबान की ‘टिट-फॉर-टैट’ रणनीति
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत की अफवाहों ने पूरे देश का माहौल गरमा दिया है, जबकि जेल प्रशासन उनके 'स्वस्थ होने' का दावा कर रहा है. फवाद चौधरी ने India Today से बातचीत में कहा कि ये अफवाहें अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच चल रही 'टिट-फॉर-टैट' मिसइनफॉर्मेशन वॉर का हिस्सा हैं, जो पहले मल्लाह हैबतुल्लाह की हत्या की फर्जी खबर के जवाब में फैलाई गईं. इस बीच, इमरान के बेटे कासिम ने आरोप लगाया कि उनके पिता को 6 हफ्तों से आइसोलेशन में रखा गया है और परिवार को मिलने तक नहीं दिया जा रहा. इस मुद्दे पर PTI समर्थक अदियाला जेल के बाहर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और 'इमरान खान की तस्वीर या वीडियो' जारी करने की मांग उठा रहे हैं.
Where is Imran Khan, Imran Khan alive or dead: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI प्रमुख इमरान खान को लेकर फैल रही ‘मौत की अफवाहों’ पर उनके करीबी और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. India Today को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में चौधरी ने कहा कि इमरान खान की सेहत और कथित मौत को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम दरअसल अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच चल रही सूचना-युद्ध (misinformation crossfire) का हिस्सा है.
इस सप्ताह अफगानिस्तान के कई सोशल मीडिया अकाउंट्स, जिनमें Afghan Times भी शामिल है, ने दावा किया कि इमरान खान की रावलपिंडी की अडियाला जेल में हत्या कर दी गई, और इसके पीछे पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर का हाथ है. चौधरी के मुताबिक यह पूरा मामला ‘टिट-फॉर-टैट’, यानी बदले की कार्रवाई है.
क्यों फैली मौत की अफवाह?
फवाद चौधरी ने कहा, “कुछ महीने पहले पाकिस्तानी मीडिया ने खबर चलाई थी कि अफगान तालिबान प्रमुख मुल्ला हिबतुल्लाह की हत्या हो गई है. अब तालिबान समर्थित अकाउंट्स उसी का जवाब दे रहे हैं." उन्होंने बताया कि अफगान तालिबान प्रमुख की मौत की खबरें 2021 से बार-बार आती रही हैं, लेकिन हर बार तालिबान ने इन्हें खारिज किया है.
पाक-अफगान रिश्तों में तनाव चरम पर
यह विवाद उसी दौरान सामने आया है जब Torkham बॉर्डर पर संघर्ष के बाद दोनों देशों के रिश्ते बेहद खराब हैं. सुरक्षा मामलों को लेकर दोनों सरकारों में अविश्वास बढ़ चुका है.
इमरान खान को लेकर पाकिस्तान में गुस्सा क्यों?
पिछले तीन महीनों से इमरान खान की बहनों को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा, जबकि अदालत ने मिलने की अनुमति दी थी. इससे PTI समर्थकों में आक्रोश बढ़ गया है. सैकड़ों कार्यकर्ता अडियाला जेल के बाहर ‘प्रूफ ऑफ लाइफ’ की मांग करते हुए धरना दे रहे हैं.
सरकार इमरान खान की फोटो दिखाने से डरती है: फवाद चौधरी
फवाद चौधरी ने सख्त शब्दों में शहबाज़ शरीफ सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, “इमरान खान पाकिस्तान में इतने बड़े नेता हैं कि उनकी एक तस्वीर या आवाज़ भी मौजूदा सरकार को डराती है. इसलिए वे कोई फोटो, वीडियो या ऑडियो जारी नहीं होने दे रहे.” उन्होंने दावा किया कि जेल प्रशासन ने खुद यह बताया है कि इमरान खान ठीक हैं, खाना खा रहे हैं और नियमित व्यायाम कर रहे हैं.
कौन हैं कासिम खान?
कासिम खान इमरान खान और जमाइमा गोल्डस्मिथ के छोटे बेटे हैं. उनका जन्म 1999 में हुआ. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल (UK) से Anthropology & Innovation की पढ़ाई की. कासिम ने 2023 में Mifu नामक प्लेटफॉर्म की शुरुआत की. फिलहाल, उन्होंने राजनीति से दूरी बनाए रखी है.
कासिम ने लिखा- 845 दिन से पिता से संपर्क नहीं
मौत की अफवाहों के बीच कासिम खान ने भी एक लंबी पोस्ट लिखकर पाकिस्तान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, “पिछले छह हफ्तों से उन्हें पूरी तरह अकेले ‘डेथ सेल’ में रखा गया है. अदालत के आदेश के बावजूद बहनों को मिलने नहीं दिया गया. न फोन, न मुलाकात, न कोई जानकारी. हम भाइयों को भी 845 दिनों से उनसे बात नहीं करने दी गई.” उन्होंने चेतावनी दी कि इमरान खान की सुरक्षा की कानूनी और अंतरराष्ट्रीय ज़िम्मेदारी पाकिस्तान सरकार की होगी।
इमरान खान का परिवार
- पिता: इकरामुल्लाह खान नियाज़ी (सिविल इंजीनियर, पाकिस्तान मूवमेंट में हिस्सा)
- मां: शौकत खानम
- चार बहनें: Rubina, Aleema, Uzma, Rani
शादियां
- जमाइमा गोल्डस्मिथ (1995–2004) — दो बेटे
- रेहम खान (2015, कुछ महीनों में तलाक)
- बुशरा बीबी (2018- वर्तमान)





