टैक्स के बदले टैक्स... ट्रंप ने चीन और भारत को क्यों दी खुली धमकी?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उच्च शुल्क (हाई टैरिफ) को लेकर स्पष्ट रुख अपनाते हुए कहा है कि यदि अन्य देश अमेरिकी उत्पादों पर कर लगाते हैं, तो अमेरिका भी वैसा ही जवाब देगा. उन्होंने कहा, "यह पारस्परिक है. यदि वे हम पर कर लगाते हैं, तो हम भी उन पर उतना ही कर लगाएंगे. वे हम पर कर लगाते हैं, और हम उन पर कर नहीं लगाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा,'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उच्च शुल्क (हाई टैरिफ) को लेकर स्पष्ट रुख अपनाते हुए कहा है कि यदि अन्य देश अमेरिकी उत्पादों पर कर लगाते हैं, तो अमेरिका भी वैसा ही जवाब देगा. उन्होंने कहा, "यह पारस्परिक है. यदि वे हम पर कर लगाते हैं, तो हम भी उन पर उतना ही कर लगाएंगे. वे हम पर कर लगाते हैं, और हम उन पर कर नहीं लगाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा,'
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ट्रंप ने जोर देकर कहा कि अमेरिका अब अन्य देशों के साथ व्यापार में असंतुलन बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा, लगभग सभी मामलों में, वे हम पर कर लगा रहे हैं, और हम उन पर कर नहीं लगा रहे हैं. अब यह बदलने वाला है.'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'यह पारस्परिक है. अगर वे हम पर टैक्स लगाते हैं, तो हम भी उन पर उतना ही टैक्स लगाएंगे. वे हम पर टैक्स लगाते हैं, तो हम भी उन पर टैक्स लगाएंगे. उन्होंने आगे कहा, करीब सभी मामलों में, वे हम पर टैक्स लगा रहे हैं, लेकिन हम उन पर टैक्स नहीं लगा रहे हैं। यह स्थिति अब बदलने वाली है.'
डोनाल्ड ट्रंप ने मार-ए-लागो में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा,'पारस्परिकता का सिद्धांत महत्वपूर्ण है. अगर कोई हमसे शुल्क लेता है. जैसे भारत, हमें किसी और की बात करने की ज़रूरत नहीं है. अगर भारत हमसे 100 प्रतिशत शुल्क लेता है, तो क्या हम उनसे इसके लिए कुछ भी नहीं लेंगे?
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, 'आप जानते हैं, वे हमें एक साइकिल भेजते हैं और हम उन्हें एक साइकिल भेजते हैं. वे हमसे 100 और 200 प्रतिशत शुल्क लेते हैं. भारत बहुत अधिक शुल्क लेता है. ब्राज़ील भी बहुत अधिक शुल्क लेता है. अगर वे हमसे शुल्क लेना चाहते हैं, तो यह ठीक है, लेकिन हम उनसे वही शुल्क लेंगे.'