Begin typing your search...

'डोनाल्ड ट्रंप की मैं सगी औलाद हूं..', पाकिस्तानी बेटी ने कह दी ये बात, फिर से वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडिया धमाल मचा रहा है, जिसमें एक महिला दावा करते हुए नजर आ रही हैं कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी है, वह उनकी सगी औलाद है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अजीबोगरीब कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति बन चुके हैं.

डोनाल्ड ट्रंप की मैं सगी औलाद हूं.., पाकिस्तानी बेटी ने कह दी ये बात, फिर से वायरल हुआ वीडियो
X
( Image Source:  Video Grab )

डोनाल्ड ट्रंप जो एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति बन चुके हैं, उनसे जुड़ा एक पूराना वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि वह वीडियो अमेरिका या इंडिया का नहीं बल्की पाकिस्तान का है. वीडियो में एक महिला को देखा जा सकता है जो कि बुर्का पहनी हुई है और दावा कर रही है कि वह ट्रंप की सगी औलाद है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के लिए चर्चा करने का विषय बन गया है.

महिला जो ट्रंप की सगी औलाद होने का दावा कर रही हैं का पूराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले यह वीडियो 2018 में Siasat.pk द्वारा पोस्ट किया गया था, लेकिन उस समय यह वीडियो इतना वायरल नहीं हुआ था. जैसी की सभी को पता है ट्रंप चुनाव जीत चुके हैं, उनकी इस जीत के बाद ...बहुत से सोशल मीडिया हैंडलर ने इस वीडियो को फिर से पोस्ट करना शुरु कर दिया है.

किसने किया वीडियो शेयर?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को 'घर के कलेश' द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 5.5 लाख बार देखा जा चुका है और लोग अभी भी इस वीडियो को देख रहे हैं.

वायरल वीडियो में महिला अपने बारे में उर्दू में बताती है. महिला या कहती हुई नजर आ रही है कि वह मुस्लिम और पंजाबी दोनों है. फिर आगे वह कहती है कि ट्रंप उनके पिता हैं. महिला ने कहा कि एक बार ट्रंप ने उनकी मां को 'गैर जिम्मेदार' कह दिया था. साथ ही उसने कहा कि वह ढंग से देखबाल नहीं करते थे और वह नेचर से भी अच्छे नहीं हैं.

लोगों ने वीडियो पर दी प्रतिक्रिया

वायरल हो रहे वीडियो पर लोग बहुत से कमेंट कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि क्या इस वीडियो का उद्देश्य चर्चा बटोरना है. बहुत से लोगों का कहना है की यह वीडियो फेक है. वहीं एक ने कहा- 'केवल पाकिस्तान में ही आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिलेगा जो इतने आत्मविश्वास के साथ ट्रंप को अपना पिता बता रहा हो!',दूसरे ने कहा- 'ट्रंप और उनकी 'पाकिस्तानी' बेटी के साथ थैंक्सगिविंग डिनर की कल्पना कीजिए, यह कैसा पुनर्मिलन होगा!', वहीं तीसरे ने कहा- 'मैंने काफी समय बाद इतना हंसा हूं। दोनों को बधाई!'.

अगला लेख