अमेरिकी सरकार में कैसे सुधार लाएंगे Donald Trump? ये है उनका मास्टर प्लान
डोनाल्ड ट्रम्प का दूसरा कार्यकाल काफी अलग होने वाला है. साल 2016 में वह जब व्हाइट हाउस पहुंचे तो वैश्विक स्तर पर हालात कुछ और थे. अब परिस्थितियां बिल्कुल अलग हैं. अमेरिका में सुधार लाने के लिए ट्रम्प ने मास्टर प्लान बनाया है. ट्रम्प के दोबारा सत्ता में आने से फेडरल रिजर्व की पॉलिसी डारेक्शन करता है, जिससे वैश्विस ब्याज दरों और महंगाई के मोर्चे पर बदलाव देखने को मिलते हैं.

Trump 2.0 Government: अमेरिका की सत्ता में डोनाल्ड ट्रम्प की फिर से वापसी हो गई है. राष्ट्रपति चुनाव में जनता ने भारी बहुमत से ट्रम्प को जिताया है. वह अब देश के 47वें राष्ट्रपति होंगे. चुनाव में ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी को 295 सीटें मिली हैं जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने 226 सीटों पर पकड़ बनाई है.
डोनाल्ड ट्रम्प का दूसरा कार्यकाल काफी अलग होने वाला है. साल 2016 में वह जब व्हाइट हाउस पहुंचे को वैश्विक स्तर पर हालात कुछ और थे. अब परिस्थितियां बिल्कुल अलग हैं. अमेरिका में सुधार लाने के लिए ट्रम्प ने मास्टर प्लान बनाया है.
अमेरिकी आव्रजन नीति हो सकता है बदलाव
डोनाल्ड ट्रम्प के सलाहकार स्टीफन मिलर ने फॉक्स न्यूज पर कहा कि 20 जनवरी 2025 को ट्रम्प 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. फ्लोरिडा के रिपब्लिकन कार्लोस गिमेनेज़ ने गुरुवार को CNN की पामेला ब्राउन से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अप्रवासी को निर्वासित किए जाने से पहले सुनवाई का मौका मिलता रहेगा, अगर निर्वासन को बड़े पैमाने पर बढ़ाया जाता है तो इसके लिए बड़ी संख्या में अतिरिक्त सरकारी कर्मचारियों को काम पर रखना होगा.
बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से नियुक्त एक न्यायाधीश ने बाइडेन सरकार की आव्रजन नीति को रद्द कर दिया है. इसमें बिना दस्तावेज वाले अमेरिकी नागरिकों के जीवनसाथी की मदद करने की मांग की गई थी. बाइडेन प्रशासन के इस कार्यक्रम के रद्द होने से कम से कम 750,000 से 800,000 अमेरिकी नागरिकों के जीवनसाथियों पर इसका असर पड़ सकता है.
नागरिकता को लेकर आदेश
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रोजेक्ट 2025 से खुद को दूर रखने का प्रयास किया है. यह दूसरे कार्यकाल की हेरिटेज फाउंडेशन के रूढ़िवादियों द्वारा पब्लिश एक नया ड्राफ्ट था. हालांकि ट्रम्प इससे जुड़ना नहीं चाहते हैं. प्रोजेक्ट में कम से कम 140 लोगों ने ट्रम्प के प्रशासन में काम किया. ट्रंप ने अपनी वेबसाइट पर दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी योजनाओं के बारे में बताया. जिसमें एजेंडा47 के एक वीडियो में, ट्रम्प ने वादा किया है कि वह अवैध अप्रवासियों के बच्चों के लिए जन्मसिद्ध नागरिकता को समाप्त करने के लिए एक कार्यकारी आदेश तैयार करेंगे.
ब्याज दरें और महंगाई
डोनाल्ड ट्रम्प के दोबारा सत्ता में आने से फेडरल रिजर्व की पॉलिसी डारेक्शन करता है, जिससे वैश्विस ब्याज दरों और महंगाई के मोर्चे पर बदलाव देखने को मिलते हैं. इससे लोन की लागत प्रभावित हो सकती है. अमेरिकी डॉलर पर भी बदलाव देखने को मिल सकता है.