Begin typing your search...

कितनी ताकतवर है ईरान की 'सेजिल' मिसाइल, पहली बार इजरायल के खिलाफ IRGC ने किया इस्तेमाल

इजरायल और ईरान के बीच जंग अब विनाशकारी रूप ले चुका है. जहां इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतान्याहू और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी भी हद तक जाकर तेहरान को खाली कराने की धमकी दे रहे हैं. वहीं ईरान ने कहा कि वो इजरायल के सामने नहीं झुकेगा. ईरान अपनी संप्रभुता के लिए लड़ेगा. चाहे इसका परिणाम कुछ भी क्यों न निकले.

कितनी ताकतवर है ईरान की सेजिल मिसाइल, पहली बार इजरायल के खिलाफ IRGC ने किया इस्तेमाल
X
( Image Source:  NCRI Iran )

इजरायल और ईरान के बीच जंग आ आज सातवां दिन है. बुधवार को इजरायल के ताबड़तोड़ हमलों के बीच ईरान ने भी इजरायली क्षेत्रों पर जवाबी कार्रवाई की. कल ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों की बौछार की. खास बात यह है कि ईरान ने बुधवार को पहली बार हाइपरसोनिक ‘सेजिल‘ मिसाइलों का इस्तेमाल किया. यह एक मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है.

ईरान ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि उसने इजरायली सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए ‘सेजिल‘ मिसाइलों का इस्तेमाल किया. इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3 के तहत इन लंबी दूरी की मिसाइलों को लॉन्च किया था. आईआरजीसी का दावा है कि उसने मोसाद के कार्यालयों, वायु सेना के ठिकानों और खुफिया केंद्रों को निशाना बनाया. ईरान इजरायल को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाने का दावा किया है.

‘सेजिल‘ मिसाइल क्या है?

‘सेजिल‘ ईरान द्वारा विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है. इसकी अनुमानित मारक क्षमता 2,000 किलोमीटर है. यह इजरायल और दक्षिण पूर्वी यूरोप के सभी क्षेत्रों सहित दुश्मन के इलाके में गहराई तक हमला करने में सक्षम है. मिसाइल की लंबाई 18 मीटर यानी 59 फीट है. यह लगभग 700 किलोग्राम का पेलोड ले जाने में सक्षम है. यह हाइपरसोनिक मिसाइल है और एयर डोम और रडार की पकड़ में नहीं आता है.

जंग में अभी तक 600 से ज्यादा लोगों की मौत

बता दें कि ईरान और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष में अब तक 600 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं. ईरान ने 34 इजरायली नागरिकों के मारने का दावा किया है.

अब इजरायल और ईरान के बीच जंग खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. अमेरिका ने भी ईरान को बिना शर्त सरेंडर करने की धमकी दी है. अमेरिका ने साफ कर दिया है कि इजरायली हमले को उन्होंने अपनी सहमति दे दी है. जरूरत पड़ने पर अमेरिका ईरान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर सकतो है.

पुतिन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- शांतिपूर्ण समाधान संभव

इस बीच यूक्रेन के साथ युद्ध में उलझे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि इजरायल ईरान युद्ध का शांति पूर्ण समाधान संभव है. उन्होंने इसके लिए ईरान, इजरायल और अमेरिका के समझ माॅस्को प्रस्ताव भी रखा है.

वर्ल्‍ड न्‍यूजईरान इजरायल युद्ध
अगला लेख