Begin typing your search...

ये कैसी सजा? पूरा करने के लिए लेने होंगे 7 जन्म! जानें क्या था गुनाह कि जेल में काटने होंगे 475 साल

Viral News: दुनिया भर में अपराधियों को उनके अपराध के अनुसार अलग-अलग सजा दी जाती है. कुछ अपराध ऐसे होते हैं जिनकी सजा इतनी कठोर होती है कि वह अपराधी के पूरे जीवनकाल में पूरी नहीं हो सकती.

ये कैसी सजा? पूरा करने के लिए लेने होंगे 7 जन्म! जानें क्या था गुनाह कि जेल में काटने होंगे 475 साल
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 5 Feb 2025 4:17 PM IST

Viral News: दुनिया भर में अपराधियों को उनके अपराध के अनुसार अलग-अलग सजा दी जाती है. कुछ अपराध ऐसे होते हैं जिनकी सजा इतनी कठोर होती है कि वह अपराधी के पूरे जीवनकाल में पूरी नहीं हो सकती. ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला अमेरिका के जॉर्जिया से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को 457 साल की सजा सुनाई गई है. यह सजा इतनी लंबी है कि अपराधी को इसे पूरा करने के लिए कई जन्म लेने पड़ेंगे!

क्या है पूरा मामला?

अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में 57 वर्षीय विंसेंट लेमार्क बुरेल को डॉग फाइटिंग (कुत्तों की अवैध लड़ाई) कराने के गंभीर अपराध में दोषी पाया गया. आरोप था कि वह 100 से अधिक पिटबुल कुत्तों को लड़ाई के लिए प्रशिक्षित कर रहा था और उनका इस्तेमाल गैरकानूनी मुकाबलों में कर रहा था.

इतनी लंबी सजा क्यों?

USA रिपोर्ट्स के मुताबिक, पॉल्डिंग काउंटी की कोर्ट ने जब इस मामले की सुनवाई की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. अदालत ने बुरेल को 93 बार डॉग फाइटिंग का दोषी पाया और हर अपराध के लिए 5 साल की सजा दी गई. इसके अलावा, 10 मामलों में जानवरों के प्रति क्रूरता का दोषी पाए जाने पर प्रत्येक के लिए 1 साल की सजा जोड़ी गई. इस तरह कुल सजा 457 साल हो गई.

इतिहास में सबसे लंबी सजा!

किसी भी व्यक्ति को डॉग फाइटिंग के अपराध में दी गई यह अब तक की सबसे लंबी सजा मानी जा रही है. यह फैसला अमेरिका में पशु अधिकारों और जानवरों के प्रति क्रूरता पर सख्त कार्रवाई का संकेत देता है. इस सजा ने पूरे अमेरिका में सनसनी फैला दी है और पशु प्रेमियों में राहत की भावना भी देखी जा रही है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख