'उसके फोन में सिर्फ कॉमेडी नहीं, Porn था, दिखाता...', महिला कॉमेडियन ने लगाया ये आरोप
कनाडाई कॉमेडियन कैथरीन रयान ने एक बार फिर कॉमेडी इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक पॉडकास्ट बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे एक मशहूर विदेशी (गैर-ब्रिटिश) कॉमेडियन ने ग्रीन रूम में अपने मोबाइल पर महिलाओं के साथ संबंध बनाते हुए निजी वीडियो और फोटो अन्य कॉमेडियंस को दिखाए.

कैनेडियन कॉमेडियन कैथरीन रयान ने एक बार फिर से कॉमेडी इंडस्ट्री में फैले यौन दुर्व्यवहार पर खुलकर बात की है. उन्होंने दावा किया कि एक मशहूर पुरुष कॉमेडियन, जो ब्रिटिश नहीं है, उन्होंने एक शो के दौरान ग्रीन रूम में अन्य कलाकारों को अपने मोबाइल पर महिलाओं के साथ बनाए गए निजी और अंतरंग वीडियो दिखाए.
पॉडकास्ट में किया खुलासा
डेलीमेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कैथरीन ने यह खुलासा 'निप टक' पॉडकास्ट के दौरान किया, जहां वह होस्ट्स एश्ले स्टोबार्ट और लॉरेन एडमसन के साथ 'मी टू' मूवमेंट और इंडस्ट्री में महिलाओं के अनुभवों पर चर्चा कर रही थीं. उन्होंने कहा कि यह घटना एक बड़े शो के बैकस्टेज ग्रीन रूम की है, जहां वह और दो अन्य महिला कॉमेडियन मौजूद थीं.
'वह आदमी बहुत अमीर और ताकतवर था'
उन्होंने कहा, 'मैंने खुद देखा है कि एक बहुत प्रसिद्ध और अमीर पुरुष कॉमेडियन, जो ब्रिटिश नहीं है, ग्रीन रूम में अन्य पुरुषों के साथ मिलकर अपने फोन पर महिलाओं के साथ बनाए गए अंतरंग वीडियो दिखा रहा था. उनमें से कई में उसका प्राइवेट पार्ट भी दिख रहा था.'
नवोदित महिला कॉमेडियन आई डर के मारे पास
कैथरीन ने बताया कि वहां एक नई महिला कॉमेडियन भी थी, जो काफी असहज हो गई थी. वह डर के मारे कैथरीन के ड्रेसिंग रूम में आई और कहा कि वह उस व्यवहार से बहुत असहज हो गई है, लेकिन उसे उसी वक्त स्टेज पर भी जाना था.
महिलाओं के लिए अलग अनुभव
कैथरीन ने कहा कि कॉमेडी की दुनिया में महिलाओं को अलग तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. 'हमें नाइट बस नहीं मिलती, हम चार पुरुषों के साथ फर्श पर नहीं सो सकते, हमारे बच्चे होते हैं जिनकी हमें चिंता करनी होती है और फैंस भी ऐसे हो सकते हैं जो हमारे लिए खतरा बन जाएं.'
टीवी करियर के शुरुआती दिनों में डरावने अनुभव
जनवरी में गुड हाउसकीपिंग यूके को दिए एक इंटरव्यू में कैथरीन ने बताया था कि कैसे उनके टीवी करियर की शुरुआत में कुछ पुरुष फैंस उन्हें फॉलो करने लगते थे और ट्रेन में भी पीछा करते थे. उन्होंने बताया कि ऐसे अनुभव डरावने होते थे, खासकर जब वह अकेली होती थीं.
'मैंने किस्मत से अच्छे लोगों के साथ काम किया'
हालांकि उन्होंने यह भी माना कि वह भाग्यशाली रही हैं कि उन्हें जो लोग मिले, वे अच्छे थे- जैसे जो लाइसेट, रॉब बेकट और रोमेश रंगनाथन. कॉमेडियन लूसी ब्यूमोंट ने भी 2023 में एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें भी पुरुष प्रीडेटर्स ने टारगेट किया था. कैथरीन रयान और अन्य महिला कॉमेडियंस की बातें इस बात का सबूत हैं कि कॉमेडी इंडस्ट्री में यौन दुर्व्यवहार अब भी एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है, जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए.