Begin typing your search...

'लंबी युद्ध के लिए तैयार हम', चीफ कमांडर की मौत से बौखलाया हिजबुल्लाह, जानिए युद्ध-भूमि से 10 बड़ी अपडेट

Israel-Hezbollah War: हिजबुल्लाह को खत्म करने के इरादे से इजरायल लगातार लेबनान पर हमला कर रहा है. इस बीच हिजबुल्लाह ने भी बड़े युद्ध के लिए तैयार रहने की बात कही है. वहीं लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने दोनों के बीच बीच संघर्ष विराम का आह्वान किया है.

लंबी युद्ध के लिए तैयार हम, चीफ कमांडर की मौत से बौखलाया हिजबुल्लाह, जानिए युद्ध-भूमि से 10 बड़ी अपडेट
X
Israel-Hezbollah War
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 30 Sept 2024 7:41 PM

Israel-Hezbollah War: अपने चीफ कमांडर हसन नसरल्लाह और टॉप लीडर्स की हत्या से बौखला गया है. अब हिज़्बुल्लाह के डिप्टी चीफ ने इजरायल से लंबी लड़ाई की कसम खा ली है. इसके साथ ही उन्होंने आतंकवादी समूह चीफ हसन नसरल्लाह सहित अपने शीर्ष कमांडर की मौत का बदला लेने के लिए अब लंबी युद्ध की बात कही है. नसरल्लाह के मारे जाने के बाद अपने पहले भाषण में नैम कासेम ने सोमवार को एक टेलीविज़न बयान में कहा कि अगर इजरायल ज़मीनी हमला करने का फैसला करता है तो हिज़्बुल्लाह के लड़ाके लेबनान से लड़ने और उसकी रक्षा करने के लिए तैयार हैं.

इजरायल और हिज़्बुल्लाह के बीच चल रहे युद्ध की 10 बड़ी अपडेट-

  1. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को ईरानियों को चेतावनी दी कि मध्य पूर्व में इजरायल की पहुंच से परे कोई जगह नहीं है. उनकी सेना ने लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्लाह को ढूंढकर मारेगी. नेतन्याहू ने कहा, 'मध्य पूर्व में कोई भी जगह ऐसी नहीं है जहां इजरायल नहीं पहुंच सकता.' उन्होंने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि उनका शासन क्षेत्र को अंधकार और युद्ध में और भी अधिक डुबो रहा है.
  2. इजरायल ने हाल ही में आतंकवादियों के हमलों के जवाब में यमन में हौथी और लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला जारी रखा है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, दक्षिणी लेबनान से विस्थापित हुए लोगों की संख्या दोगुनी हो गई है, जिसका आंकड़ा अब 211,000 से अधिक हो है.
  3. इजरायली मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने सोमवार को लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ जमीनी कार्रवाई का इशारा किया है. बयान में कहा गया कि नसरल्लाह का खात्मा एक महत्वपूर्ण कदम है, लेकिन यह अंत नहीं है.
  4. लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि, 'इसका समाधान लेबनान के खिलाफ इजरायली आक्रामकता को समाप्त करना और युद्ध विराम के पक्ष में संयुक्त राज्य अमेरिका और फ्रांस की ओर से शुरू की गई अपील को पुनर्जीवित करना है.'
  5. लेबनान ने इजराइली हमलों में लापता लोगों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण कराने की मांग की है. लेबनानी अधिकारियों ने सोमवार को इजरायली हमलों में लापता हुए लोगों के परिवारों से आग्रह किया कि वे परिजन के अवशेषों की पहचान के लिए विशेष केंद्रों पर डीएनए परीक्षण करवाएं.
  6. ईरान भले ही बाहर से हिजबुल्लाह का समर्थन कर रहा हो, लेकिन वह खुद को युद्ध से दूर रखा है. ईरान के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि वह इजरायल का सामना करने के लिए लेबनान या गाजा में सेना नहीं भेजेगा क्योंकि इजरायली हमले क्षेत्र में उसके सहयोगियों को निशाना बनाते हैं. प्रवक्ता नासिर कनानी ने कहा कि लेबनान और फिलिस्तीनी क्षेत्रों में मौजूद लड़ाकों के पास "आक्रमण के खिलाफ खुद का बचाव करने की क्षमता और ताकत है.
  7. गाजा में हमास के संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा गया कि इजरायल और फिलिस्तीनी उग्रवादियों के बीच युद्ध में कम से कम 41,615 लोग मारे गए हैं, जो अब अपने 12वें महीने में है. मंत्रालय के मुताबिक, इसमें पिछले 24 घंटों में हुई 20 मौतें शामिल हैं.
  8. युद्ध के कारण लेबनान से आम नागरिक लगातार बाहर निकल रहे हैं. यूनाइटेड नेशन रिफ्यूजी चीफ फिलिपो ग्रांडी ने कहा कि इजरायली हवाई हमलों के कारण लेबनान से सीरिया लगभग 1,00,000 लेबनानी और सीरियाई नागरिक भाग गए हैं. उन्होंने कहा कि अभी भी बाहर निकलने का सिलसिला जारी है.
  9. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस भयानक होने वाले युद्ध को टाला जाना चाहिए. एयर फोर्स वन में सवार होते समय बाइडन ने शांति की अपील करते हुए कहा, 'ऐसा होना ही चाहिए. हमें वास्तव में इससे बचना चाहिए.' हालांकि एक ओर खबर आ रही है कि अमेरिका इजरायल को लगातार हथियार मुहैया करा रहा है और दूसरी ओर युद्ध रोकने की बात कह रहा है.
  10. लेबनान में इज़रायली हमलों के बाद ब्रिटेन ने भी युद्ध विराम का आह्वान किया है. ब्रिटेन ने कहा कि लेबनान में इजरायली हवाई हमलों के बाद सभी पक्षों को तनाव कम करने और युद्ध विराम की मांग करनी चाहिए. प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के प्रवक्ता ने कहा, 'हम इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार का पूरी तरह से समर्थन करते हैं, लेकिन अब हमारा संदेश यह है कि सभी पक्षों को संयम बरतना चाहिए.'
अगला लेख