Begin typing your search...

हिजबुल्लाह ने ताबड़तोड़ दागे रॉकेट, इजरायल ने हवा में ही कर दिया तबाह; देखें VIDEO

Israel-Hezbollah War: मंगलवार देर रात भी हिज्बुल्लाह ने उत्तरी इजरायल के हाइफा इलाके में एक साथ दर्जनों रॉकेट दागे. हालांकि, इजरायली सेना ने इनमें अधिक को निरस्त करने का दावा किया है. हमले के दौर लोग भाग-भागकर बंकरों में रहकर अपनी जान बचा रहे हैं.

हिजबुल्लाह ने ताबड़तोड़ दागे रॉकेट, इजरायल ने हवा में ही कर दिया तबाह; देखें VIDEO
X
Israel-Hezbollah War
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 9 Oct 2024 5:43 PM IST

Israel-Hezbollah War: इजरायल-हमास और हिजबुल्लाह वार को एक साल पूरे हो चुके हैं. इजरायल और लेबनान में जंग जारी है. इस दौरान दोनों ओर से युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इजरायल दावा कर रहा है कि वह सिर्फ हमास और हिजबुल्लाह जैसे आतंकी संगठनों के खात्मे के लिए अपने इस अभियान में लगा है. इस संघर्ष के बीच आज यानी 9 अक्टूबर 2024 को हिजबुल्लाह ने इजरायल की ओर कई रॉकेट हमले किए, जिसे IDF की डिफेंस सिस्टम में निरस्त कर दिया.

इजरायल और लेबनानी सशस्त्र आंदोलन हिजबुल्लाह के बीच चल रहे संघर्ष के बीच हिजबुल्लाह ने 10 से अधिक रॉकेटों को इजरायल की ओर दागे. इस दौरान क्षेत्र में लेबनान सीमा के पास हाइफा में शिवतेई यिसरेल स्ट्रीट पर तेज सायरन की आवाज सुनाई दी, सायरन बजते ही लोग सुरक्षित बंकर की तरफ भागे. वहीं ऊपरी गैलिली और हाइफ़ा खाड़ी के क्षेत्रों में बजने वाले सायरन के बाद, लेबनान से इज़रायली क्षेत्र में आने वाले लगभग 40 प्रोजेक्टाइल लॉन्च की पहचान की गई.

प्रोजेक्टाइल को इजरायल ने किया निरस्त

इज़रायली रक्षा बल ने बताया कि कुछ प्रोजेक्टाइल को इज़रायली वायु सेना ने रोक लिया वहीं कई प्रोजेक्टाइल बाहरी क्षेत्र में गिर गए. उधर इजरायल भी गाजा में लगातार अपनी कार्रवाई जारी रखा है. गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि इजरायली हमले में क्षेत्र के मध्य स्थित शरणार्थी शिविर में कम से कम 17 लोग मारे गए. ये सब तब हुआ है, जब इजरायली सेना हमास के ठिकानों को निशाना बना रही है.

गाजा में लगातार इजरायल का अटैक

एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बस्सल ने एक बयान में कहा, 'नागरिक सुरक्षा दलों ने अब्दुल हादी परिवार के तीन मंजिला घर से 17 लोगों को निकाला, जिनमें बच्चे भी शामिल थे. कई अन्य लोग घायल हुए थे, जिस पर मध्य गाजा के अल-बुरीज शरणार्थी शिविर पर एक इजरायली विमान मिसाइल से हमला कर रहे थे.'

उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों और घायलों को नुसेरत शिविर के अल-अवदा अस्पताल तथा डेर अल-बलाह शहर के अल-अक्सा शहीद अस्पताल ले जाया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों और बचावकर्मियों ने यह भी बताया कि जबालिया में इजरायली सैन्य अभियान जारी है, जहां सैनिकों ने हाल के दिनों में जमीनी हमला किया था.

अगला लेख