इजरायल-ईरान युद्ध: हिजबुल्लाह ने तेल अवीव पर दागे 80 रॉकेट, भारत ने जताई चिंता; पढ़ें 10 बड़े Updates
इजरायल ने ईरान पर हमला किया. इस हमले से ईरान दहल उठा. बताया गया कि ये धमाका इतना तेज था कि आसपास के शहर तक इसकी गूंज पहुंच गई. वहीं दोनों देशों के बीच जारी युद्ध पर भारत ने भी चिंता जताई है. भारत ने संबंधित लोगों से संयम बरतने और वापस लौटने के लिए अपना आह्वान किया है.

इजरायल ने ईरान पर हमला किया. इस हमले से ईरान दहल उठा. बताया गया कि ये धमाका इतना तेज था कि आसपास के शहर तक इसकी गूंज पहुंच गई. वहीं, इस हमले में इजरायल ने ईरान के सैन्य स्थलों को निशाना बनाया है. साथ ही हमले के बाद अपना बदला पूरा लेने की बात भी कही है. इजराइली सेना ने कहा कि इजरायल द्वारा ईरान में सैन्य सुविधाओं को निशाना बनाकर हवाई हमले शुरू करने के कुछ ही घंटों बाद हिजबुल्लाह ने देश को निशाना बनाकर लगभग 80 मिसाइलें दागी थी.
बहरीन के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की निंदा की तथा नागरिकों की सुरक्षा और क्षेत्रीय तनाव को कम करने के लिए तत्काल युद्ध विराम का आग्रह किया. इस हमले को लेकर यूरोपीय संघ ने संयम बरतने की बात कही है.
1. भारत ने जताई चिंता
इजरायल और ईरान के बीच जारी युद्ध पर भारत ने चिंता व्यक्त की है. विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार में कहा गया कि हम पश्चिम एशिया में बढ़ते हुए तनाव और क्षेत्र में तनाव के कारण चिंतित हैं. मंत्रालय ने कहा कि हम सभी संबंधित लोगों से संयम बरतने और वापस लौटने के लिए अपना आह्वान दोहराते हैं.
2. इजराइल पर दागी 80 मिसाइलें
इजरायल की सेना IDF का कहना है कि शनिवार को हिजबुल्लाह ने 80 मिसाइलें इजराइल पर दागी है. इजरायल द्वारा ईरान में सैन्य सुविधाओं को निशाना बनाकर हवाई हमले शुरू करने के कुछ ही घंटों बाद देश को निशाना बनाया गया. सेना ने एक बयान में कहा कि आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह द्वारा दागे गए लगभग 80 प्रोजेक्टाइल मिसाइलें आज लेबनान से इजरायल में प्रवेश कर गए हैं.
3. खूफिया अड्डे पर दागे रॉकेट
हिजबुल्लाह का कहना है कि नॉर्थ हिजबुल्लाह के खुफिया अड्डे पर उन्होंने रॉकेट दागे हैं. एक बयान में हिज़बुल्लाह ने मीशर बेस पर लक्षित 'रॉकेट सैल्वो' का उल्लेख किया, जिसे उसने 'उत्तरी क्षेत्र के लिए इज़राइल का खुफिया मुख्यालय' के रूप में बताया गया है.
4. हिजबुल्लाह ने तेल अवीव के एयरबेस पर ड्रोन हमले का दावा किया है
इजरायल ने शनिवार को घोषणा की उन्होंने इजरायल हवाई अड्डे के खिलाफ ड्रोन लॉन्च किया जो इस सुविधा पर उसका पहला दावा किया गया हमला है. हालांकि ये पहली बार नहीं है. पिछले एक सालों से जारी संघर्ष के बीच में ऐसे हमलों के बीच हिजबुल्लाह कई बार ऐसे दावे पेश कर चुका है. हालांकि इस साल दिया गया ये पहला बयान है.
5. इजिप्ट एयर ने रद्द की सभी उड़ानें
इन बीच इजिप्ट एयर ने इराक की राजधानी बगदाद में उड़ने वाली सभी फ्लाइट उड़ान के रद्द होने की घोषणा की है. अपने पड़ोसी देश ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमला होने के दौरान इजिप्ट एयर ने ये फैसला लिया है. इसी कड़ी में जॉर्डन की राजधानी अम्मान के लिए शनिवार की साऱी उड़ानों को भी रद्द किया गया है. इजिप्टएयर का कहना है कि जॉर्डन की राजधानी अम्मान के लिए शनिवार की उड़ान भी रद्द कर दी गई। इजिप्टएयर ने कहा कि स्थिति स्थिर होने तक निलंबन जारी रहेगा.
6. पाकिस्तान ने जताया दुख
दोनों देशों के बीच जारी युद्ध के बीच शनिवार को पाकिस्तान ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमले पर दुख जताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है. साथ ही हमले के बीच चल रहे तनाव का जिम्मेदार इजरायल को ठहराया है. एक बयान में पाकिस्तान के मंत्रालय ने कहा कि ईरान के खिलाफ इजरायल के हमलों की वह कड़ी निंदा करता है. मंत्रालय ने ये भी कहा कि हमले के कारण क्षेत्र की शांति और स्थिरता को कमजोर करता है.
7. हमास के हमले का लिया इजराइल ने बदला
एक अक्टूबर को हमास और हिजबुल्लाह के नेताओं की हत्या का बदला लेते हुए ईरान ने इजराइल पर हमला किया था. इसके जवाब में इजराइल ने ईरान पर मिसाइलें दागी. इजराइल डिफेंस की ओर से जारी बयान के अनुसार ये हमला महीनों के लगातार हमलों के जवाब में था.
8. एंटनी ब्लिंकन ने इजरायल और सऊदी दौरे को किया खत्म
विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजरायल और साऊदी अरब के अपने दौरे को समाप्त किया है. जहां उन्होंने बढ़ते क्षेत्रीय तनाव को शांत करने का प्रयास किया और हमास और इज़रायल के बीच संघर्ष विराम पर जोर देना जारी रखा.
9. हमास आतंकवादी को किया ढेर
इजरायली सेना ने कहा कि उनकी सेना ने फ़िलिस्तीनी उग्रवादी जो हमास का था. उसे शनिवार को हुए हमले में वेस्ट बैंक में मार गिराया है. एक बयान में उन्होंने कहा कि इजरायली सेना इस्लाम ओदेह को खत्म करने के लिए तुलकेरेम में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया, जिसमें उसे मार गिराया गया है. बताया गया कि इसी अभियान के तहत आतंकवादी को घेर लिया गया था, जिसके जवाब में उसने फायरिंग की थी. इसमें उसकी मौत हो गई.
10. जर्मनी ने किया आग्रह
इस हमले से पैदा होने वाले तनाव को कम करने पर जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने आग्रह किया है. शनिवार को इजराइल द्वारा किए गए हमले के बाद ईरान ने इससे पैदा होने वले तनाव को खत्म करने का आग्रह किया और कहा कि संयम से मध्य पूर्व में शांति का मार्ग प्रशस्त हो सकता है. बयान में कहा गया कि ईरान को मेरा संदेश स्पष्ट है: हम वृद्धि की भारी प्रतिक्रिया जारी नहीं रख सकते. ये अब ख़त्म होना चाहिए. यह मध्य पूर्व में शांतिपूर्ण विकास का अवसर प्रदान करेगा.