Begin typing your search...

हिजबुल्लाह का दावा, इजरायली हमले के जवाब में दागे रॉकेट में मारे गए 180 से ज्यादा लोग

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर जवाबी कार्रवाई में रॉकेट से हमला किया है जिसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए. आपको बता दें कि इजरायल लगातार ही हिजबुल्लाह संगठन पर हमलावर रहा है. अभी कुछ दिन पहले ही इजरायली बलों ने अल जजीरा के कार्यालय में छापा भी मारा था. इसी बीच इराक के शीया धर्म गुरु ने अपने जारी एक बयान में लेबनान पर हो रहे हमलों को समाप्त करने का आग्रह किया है. 

हिजबुल्लाह का दावा, इजरायली हमले के जवाब में दागे रॉकेट में मारे गए 180 से ज्यादा लोग
X
Hezbollah-Israel War Pic Credit- Social Media
प्रिया पांडे
By: प्रिया पांडे

Updated on: 23 Sept 2024 7:53 PM IST

लेबनान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव के बीच, इजराइली हवाई हमलों के बाद, हिज़्बुल्लाह ने उत्तरी इजराइल पर 100 से अधिक रॉकेट दागे, जिनमें से कुछ हाइफा के पास तक पहुंच गए. इस संघर्ष में दोनों ओर से हवाई हमलों और रॉकेट हमलों की तीव्रता ने पूरे क्षेत्र में चिंता बढ़ा दी है. हिज़्बुल्लाह के एक वरिष्ठ नेता ने "खुली लड़ाई" की घोषणा करते हुए, इजराइल के साथ पूर्ण युद्ध के करीब होने का संकेत दिया. इजराइली हमलों में एक प्रमुख हिज़्बुल्लाह कमांडर सहित कई लोग मारे गए और लेबनान के संचार बुनियादी ढांचे को भी निशाना बनाया गया.

इस बीच, इराक के शिया धर्मगुरु ग्रैंड अयातुल्ला अली सिस्तानी ने लेबनान के खिलाफ इजराइली आक्रमण को रोकने की अपील की है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इस संकट को समाप्त करने के लिए "हर संभव प्रयास" करने का आग्रह किया है. सिस्तानी का यह बयान तब आया है जब इजराइल ने लेबनान के दक्षिणी क्षेत्रों पर भारी हवाई हमले किए, जिसमें से 180 ज्यादा लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए.

इजराइली हमलों का विस्तार

इजराइली सेना ने सोमवार को लेबनान में हिज़्बुल्लाह के 300 से अधिक ठिकानों पर हवाई हमले किए. इजराइल ने दावा किया कि ये हमले हिज़्बुल्लाह के खिलाफ दबाव बढ़ाने के लिए किए जा रहे हैं. इजराइली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि सेना द्वारा किए गए हमले सबसे व्यापक थे और उन्होंने जनता से संयम बरतने की अपील की. लेबनान के निवासियों को चेतावनी दी गई कि वे हिज़्बुल्लाह के ठिकानों से कम से कम 1,000 मीटर दूर रहें.

बढ़ती क्षेत्रीय चिंताएं

इस बढ़ते संघर्ष के बीच, वैश्विक नेताओं ने दोनों पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया है. गाजा में पहले से चल रहे संघर्ष ने पूरे क्षेत्र को अस्थिर कर दिया है, और इस नई हिंसा ने एक व्यापक युद्ध की चिंताओं को और बढ़ा दिया है. हिज़्बुल्लाह ने हमास और फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में अपने हमले जारी रखने का संकल्प लिया है.

अल जजीरा कार्यालय पर छापा

इजराइल के बलों ने वेस्ट बैंक के रामल्लाह में स्थित अल जजीरा के कार्यालय पर छापा मारा और इसे 45 दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया. इजराइली सेना ने इस कार्रवाई को सुरक्षा कारणों से जरूरी बताया, जबकि अल जजीरा ने इसे मीडिया स्वतंत्रता पर हमला करार दिया.

इजराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच जारी यह तनाव पूरे क्षेत्र में एक गंभीर संकट का रूप ले रहा है. दोनों पक्षों के बीच चल रही हिंसा और अंतर्राष्ट्रीय नेताओं की अपीलों के बावजूद, इस संघर्ष का अंत जल्द होता नहीं दिख रहा है.

अगला लेख