Begin typing your search...
हमले की बरसी पर बरसा हमास! हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल की ओर दागे 20 रॉकेट; जानें 10 बड़े Updates
Israel Iran conflict: 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिसके बाद से दोनों के बीच लगातार युद्ध चल रहा है. इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने सोमवार को कहा कि उनकी सेनाएं देश के दुश्मनों को हराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Israel Iran conflict
Israel Iran conflict: आज से ठीक एक साल पहले ही हमास ने इजरायल पर ताबड़तोड़ रॉकेट दागे थे, जिसकी बाद से इस महायुद्ध की शुरूआत हो गई थी. इजरायल ने इसके बाद से ही हिजबुल्लाह और हमास समेत कई आतंकवादी संगठनों के खात्मा करने का मन बना लिया और लगातार एक साल से हमले को जारी रखा. स्थिति तो अब ये हो गई है कि इजरायल लेबनान और बेरूत समेत संगठनों हर ठिकाने पर जमीनी हमले की तैयारी में है.
यहां जानिए युद्ध भूमि से जुड़े 10 अपडेट-
- हमले को हुए एक साल को लेकर हिज़्बुल्लाह ने रात भर इजरायल पर रॉकेट दागे. हमास ने उत्तरी इज़राइल पर रात भर रॉकेट हमलों के लिए हिज़्बुल्लाह की तारीफ की है. इसने इज़राइल पर 7 अक्टूबर के हमले को भी शानदार बताया. हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल की ओर 20 रॉकेट दागे हैं.
- डेनमार्क के कोपेनहेगन में सोमवार को इजरायली दूतावास से लगभग 500 मीटर की दूरी पर एक बम विस्फोट हुआ, ये सब ऐसे मौके पर हुआ जब जबकि संगठन इजरायल पर हमास के हमले की सालगीरह मना रहा था.
- इज़राइल रक्षा बलों (IDF) ने कहा कि सेना का एक तीसरा डिवीजन दक्षिणी लेबनान में प्रवेश कर गया है. सेना ने एक बयान में कहा कि 91वें डिवीजन ने हिजबुल्लाह आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है , जो इज़राइली नागरिकों पर हमला कर रहे हैं. आईडीएफ ने एक वीडियो भी जारी किया जिसमें सैनिकों को दक्षिणी लेबनान में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है.
- इज़रायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के मुताबिक, उसके लड़ाकू विमानों ने लेबनान के बेरूत में हिजबुल्लाह के खुफिया मुख्यालय और अन्य आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया. हमले के दौरान टोही सुविधाएं, गोला-बारूद के गोदाम और शहर और उसके बाहरी इलाकों में विभिन्न सैन्य इमारतें को इजरायल ने तबाह कर दिया.
- हिजबुल्लाह ने सोमवार सुबह उत्तरी इजराइल की ओर करीब 20 रॉकेट दागे. इनमें से एक रॉकेट घनी आबादी वाले इलाके में गिरा, जिससे कफर व्रादिम में कारें जल उठीं. हालांकि, हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
- इजरायल रक्षा बल (IDF) ने कहा कि रविवार को लेबनान सीमा पर एक इजरायली सैनिक मारा गया और दो अन्य घायल हो गए. मृतक सैनिक की पहचान ओरानिट के कुलीन 5515 लड़ाकू गतिशीलता इकाई के 25 वर्षीय मास्टर सार्जेंट (सेवानिवृत्त) एते अज़ुले के रूप में हुई है. प्रारंभिक आईडीएफ जांच के अनुसार, सैनिकों पर मोर्टार से हमला किया गया था.
- बढ़ती उधारी लागत और क्रेडिट रेटिंग में गिरावट ने गाजा और लेबनान पर युद्ध शुरू करने के एक साल बाद इजरायल की अर्थव्यवस्था पर दबाव डालना शुरू कर दिया है. इज़रायल के वित्त मंत्रालय के अनुसार, अगस्त तक गाजा में युद्ध के वित्तपोषण की प्रत्यक्ष लागत 100 बिलियन शेकेल ($26.3 बिलियन)(लगभग 22 हजार करोड़ रुपये के आसपास) थी. बैंक ऑफ इज़रायल का अनुमान है कि 2025 के अंत तक यह लागत बढ़कर 250 बिलियन शेकेल ($65 बिलियन) (54 हजार करोड़ रुपये के आसपास) हो सकती है.
- इजराइली सेना ने सोमवार को कहा कि पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल ने गाजा पट्टी से कम से कम चार प्रोजेक्टाइल दागे गए. सेना ने कहा कि उत्तरी इज़रायल के ऊपरी गैलिली इलाके में भी सायरन बजने लगा. इससे पहले इज़रायल ने पूर्व की ओर से दागे गए दो संदिग्ध हवाई लक्ष्यों को भी रोकने का दावा किया था.
- संयुक्त राष्ट्र माइग्रेशन एजेंसी के मुताबिक, मिडिल हैती में भारी हथियारों से लैस गिरोह के सदस्यों द्वारा किए गए हमले के बाद लगभग 6,300 लोग अपने घरों से भाग गए हैं , जिसमें कम से कम 70 लोग मारे गए.पिछले हफ़्ते एक रिपोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय प्रवास संगठन ने कहा कि विस्थापितों में से लगभग 90% लोग अपने रिश्तेदारों के साथ मेज़बान परिवारों में रह रहे हैं, जबकि 12% ने स्कूल सहित अन्य जगहों पर शरण ली है.
- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 7 अक्टूबर 2023 को हमास के किए गए हमलों के एक साल पूरे होने पर एक भव्य समारोह के दौरान यरुशलम के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की. यरुशलम के मेयर मोशे लियोन के साथ नेतन्याहू ने आयरन स्वोर्ड्स स्मारक पर मोमबत्तियां जलाईं, जो हमलों में जान गंवाने वालों के सम्मान में बनाया गया था.