'गाजा में युद्ध खत्म होगा अगर...' हमास ने संघर्ष विराम के लिए रखी शर्तें, इजरायल को दिए ये ऑप्शन
इजरायल और हमास के बीच जारी जंग खत्म करने के लिए लंबे समय से प्रयास किये जा रहे हैं. लेकिन हमास ने शर्तें रख दी हैं. वहीं पीएम नेतन्याहू ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों की रिहाई के लिए चर्चा करने के लिए मिस्त्र का स्वागत किया.

Hamas-Israel War: इजरायल और हमास के बीच पिछले साल से विवाद हो रहा है. दोनों ओर से एक-दूसरे पर हमले किए जा रहे हैं. जिसमें सैकड़ों लोगो की जान चली गई. लेकिन यह युद्ध अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच संघर्ष खत्न होने की बात सामने आई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को इजरायल ने बताया कि उनके जासूस प्रमुख गाजा युद्धविराम पर बातचीत के लिए गए. हमास के साथ युद्ध खत्म करने के लिए लंबे समय से प्रयास किया जा रहा है. लेकिन हमास ने शर्तें रख दी है.
इजरायल-हमास के बीच हुई बैठक
इजरायल और हमास के बीच का विवाद खत्म नहीं हो रहा है लेकिन युद्धविराम लगाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एएफपी को बताया कि समूह के दोहा स्थित नेतृत्व के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को काहिरा में मिस्र के अधिकारियों के साथ गाजा युद्धविराम से संबंधित "विचारों और प्रस्तावों" पर चर्चा हुई.
हमास ने क्या रखी शर्त?
अधिकारी ने बताया कि हमास ने लड़ाई रोकने के लिए अपनी बात रखी है. लेकिन इजरायल को युद्ध विराम के लिए प्रतिबद्ध होना होगा. हमास ने इजरायल के सामने शर्त रखी. जिसमें गाजा पट्टी से हटना होगा, विस्थापित लोगों की वापसी की अनुमति देना, कैदियों की अदला-बदली और गाजा में मानवीय सहायता के प्रवेश की अनुमति देनी शामिल.
नेतन्याहू ने किया स्वागत
बैठक के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बयान दिया. उन्होंने हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों की रिहाई के लिए चर्चा करने के लिए मिस्त्र का स्वागत किया. इजरायली पीएमओ के अधिकारी ने बताया कि काहिरा बैठक के बाद मोसाद के प्रमुख को इजरायल ने कतर भेज दिया है. जिससे एजेंडे की आगे बढ़ाया जा सके और युद्ध पर जल्द से जल्द विराम लगाया जा सके.
मामले पर क्या बोला अमेरिका?
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गुरुवार को दोहा कतारी नेताओं से मुलाकात की. 7 अक्टूबर 2023 को हमास-इजरायल युद्ध के शुरू होने के बाद यह उनकी 11वीं यात्रा है. इस दौरान ब्लिंकन ने कहा कि मध्यस्थ नए विकल्पों की तलाश करेंगे. उन्होंने कहा कि वे एक ऐसी योजना की तलाश कर रहे हैं "जिससे इजरायल पीछे हट जाए और हमास फिर से खड़ा हो जाए. जिससे फिलिस्तीनी लोग अपने जीवन और भविष्य का पुनर्निर्माण कर सकें."