Begin typing your search...

डबल नहीं ट्रिपल डेटिंग, 10 साल से था रिश्ते में फिर भी बनाई 3 और गर्लफ्रेंड, 1 मैसेज से खुला राज़

ब्रायन ने क्लारा को बताया कि उसने डेटिंग ऐप से एक ब्लैक मैन की फोटो सेव की. इसके बाद उसने फेक प्रोफाइल बनाई, ताकि वह दूसरी महिलाओं को मैसेज भेज सके. इसके आगे उसने बताया कि ऑनलाइन उसके 3 और महिलाओं के साथ रिलेशन है.

डबल नहीं ट्रिपल डेटिंग, 10 साल से था रिश्ते में फिर भी बनाई 3 और गर्लफ्रेंड, 1 मैसेज से खुला राज़
X
( Image Source:  META AI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 28 Nov 2025 2:04 PM IST

कई बार एक शख्स को पहचानने में सालों-साल लग जाते हैं. पता ही नहीं चलता कि वह हमारी गैर मौजूदगी में क्या कर रहा है और जब इस बात की भनक लगती है, तो बहुत देर हो चुकी होती है. ऐसा ही कुछ आयरलैंड के कॉर्क की रहने वाली महिला के साथ हुआ.

क्लारा बदला हुआ नाम है, जब उसे पता चला कि जिसके साथ वह पिछले 10 साल से रह रही है. उसका ऑनलाइन 3 और महिलाओं के साथ रिलेशन है. इतना ही नहीं, वह फेक फोटोज के जरिए महिलाओं को अपने प्यार के जाल में फंसाता था.

फोन मिलने से हुआ खुलासा

इस बात का खुलासा क्लारा के पार्टनर ब्रायन के बर्नर फोन से हुआ. जब वह घर का काम कर रही थी, तब उसे ब्रायन के जिम बैग में दूसरा फोन मिला, जिस पर वैलेरी नाम से एक मिस्ड कॉल आई थी. जिस दिन क्लारा को यह फोन मिला, उस दिन ब्रायन बाहर था. ऐसे में क्लारा ने उसे पिक करने का प्लान बनाया, जहां उसने ब्रायन से फोन और वैलरी के बारे में पूछा, लेकिन उसने मना कर दिया.

ब्रायन नहीं रयान था शख्स

ऐसे में क्लारा ने वैलरी को मैसेज कर पूछा कि वह ब्रायन को मैसेज क्यों कर रही थी? इस पर सामने से जवाब में आया कि वह किसी ब्रायन को नहीं जानती है बल्कि वह तो रयान नाम के एक आदमी को मैसेज कर रही थी. इतना ही नहीं, दोनों की बातचीत में सेक्सुअल कंपोनेंट भी था. वैलरी से ब्रायन की बात पिछले 18 महीने से हो रही थी.

3 महिलाओं के साथ था रिलेशन

अगले दिन ब्रायन ने क्लारा को बताया कि उसने डेटिंग ऐप से एक ब्लैक मैन की फोटो सेव की. इसके बाद उसने फेक प्रोफाइल बनाई, ताकि वह दूसरी महिलाओं को मैसेज भेज सके. इसके आगे उसने बताया कि ऑनलाइन उसके 3 और महिलाओं के साथ रिलेशन है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख