Begin typing your search...

अब मार्केट में आया Digital Condom, लॉन्च पर उठे सवाल! जानें कैसे होता है इस्तेमाल?

जर्मन की एक कंपनी मार्केट में डिजिटल कंडोम लेकर के आई है. इसके लॉन्च के बाद काफी सवाल उठना शुरू हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि आखिर इसकी क्या जरुरत है? कुछ ने इसका भी सपोर्ट भी किया है. हालांकि कुछ लोगों ने ये भी जानना चाहा कि आखिर इसका इस्तेमाल कैसे किया जाएगा?

अब मार्केट में आया Digital Condom, लॉन्च पर उठे सवाल! जानें कैसे होता है इस्तेमाल?
X
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 27 Oct 2024 2:19 PM IST

आप सभी ने कंडोम के बारे में सुना होगा. लेकिन आज जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं उसे सुनने के बाद शायद आपका दिमाग चक्रा जाए. दरअसल जर्मन की एक कंपनी Billy Boy ने एक ऐप लॉन्च किया है. जिसका नाम है 'CAMDOM'. इस ऐप को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये डिजिटल कंडोम है.

आपने बिल्कुल सही सुना डिजिटल कंडोम. जर्मन की इस कंपनी ने इस ऐप को लॉन्च किया है. जिसकी इस समय खूब चर्चा भी हो रही है. भले ही इस ऐप को लॉन्च कर दिया गया हो. लेकिन कई सारे सवाल इसपर उठाए जा रहे हैं कि आखिरसे काम कैसे करेगा? अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं, तो चलिए जानते हैं.

कैसे काम करेगा डिजिटल कंडोम?

जिस डेवलपर ने इसे तैयार किया है. उस डेवलपर फेलिप अल्डेमा ने बताया कि हम अपनी नीजि जिंदगी में स्मार्टफोन का काफी इस्तेमाल करते हैं. यह हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा बन गया है. उन्होंने कहा कि हम अपने स्मार्टफोन में कई सारे डेटा रखते हैं, जो बहुत ही प्राइवेट होता है. लेकिन इस ऐप में आपकी सहमति के रिकॉर्डिंग नहीं होगी ऐसा पहला ऐप हमने बनाया है. वहीं फिलहाल इसका इस्तेमाल सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स ही कर पाएंगे. लेकिन कुछ ही समय के बाद इसे iOs यूजर्स के लिए भी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.

इस्तेमाल की अगर बात की जाए तो आप अपने कैमरे और माइक को ब्लॉक कर सकते हैं. साथ ही इसे ब्लूटूथ कनेक्ट करते हुए इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ऐर आपकी उस समय मदद करेगा जब आप अपने पार्टनर के साथ इंटीमेट होने की कोशिश कर रहे होंगे और इस दौरान अगर कोई आपकी छिपके से ऑडियो, वीडियो या फिर किसी तरह से रिकॉर्डिंग करने की कोशिश कर रहा होगा तो ये एक अलार्म बजाएगा. जिससे आपको इसका पता चल जाएगा. साथ ही सभी माइक्रोफोन और कैमरों को ये ऐप एक ही बटन में बंद कर देगा.

एक ही झटके में ब्लॉक करेगा सभी माइक, कैमरा

वहीं इसपर CCO का कहना है कि ऐप का फायदा सिर्फ ग्राहक को ही नहीं बलकि पूरे समाज के लिए मददगार साबित हो सकता है. कई बार बिना आपकी सहमति से कोई वीडियो या फिर ऑडियो रिकॉर्ड कर उसका इस्तेमाल करने का प्रयास करता है. कंपनी का कहना है कि इस ऐप का मकसद ही है कि आपकी बिना सहमति से चीजों को लीक होने से बचाया जा सके. यानी इसकी मदद से एक ही झटके में ऐप आपके नजदीक सभी मोबाइल या फिर डिवाइस को ब्लॉक कर देगा.

ऐप पर छिड़ी बहस

वही ऐप लॉन्चिंग को लेकर सोशल मीडिया पर एत असग बहस छिड़ी है. जिसमें यूजर्स ऐसे किसी ऐप को सुनकर हैरान हो चुके हैं. इसे लेकर यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है. कुछ ने इसे मजाक के तौर पर लिया. कुछ ने कहा कि डिजिटल कंडोम ये क्या है? एक व्यक्ति ने कमेंट करते हुए कहा कि ये दुखःद है कि समाज के लिए ये काफी जरूरी है.

अगला लेख