मैं अपनी कब्र खुद खोद रहा हूं... हमास के वीडियो में बोले इजरायली बंधक एव्यातर डेविड, परिवार ने कहा- हमारा बेटा ज़िंदा लाश बन गया है
हमास ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें इजरायली बंधक एव्यातर डेविड खुद अपनी कब्र खोदते नजर आ रहे हैं. 24 वर्षीय डेविड को 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने नोवा म्यूजिक फेस्टिवल से अगवा किया था. वीडियो में वह बेहद कमजोर नजर आते हैं और कहते हैं कि वह अपनी मौत की ओर बढ़ रहे हैं. उनके परिवार ने आरोप लगाया कि डेविड को जानबूझकर भूखा रखा जा रहा है, ताकि उसे हमास की प्रचार मुहिम में इस्तेमाल किया जा सके.

Hamas hostage Evyatar David viral video: फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें इजरायली बंधक एव्यातर डेविड (24) खुद अपनी कब्र खोदते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में बेहद कमजोर और थके हुए दिख रहे डेविड हिब्रू भाषा में कहते हैं, "मैं अपनी कब्र खुद खोद रहा हूं. मेरा शरीर हर दिन और कमजोर होता जा रहा है. मैं अपनी कब्र की ओर बढ़ रहा हूं."
डेविड ने कहा, "यह वही जगह है, जहां मुझे दफनाया जाएगा. अब भी समय है कि मुझे रिहा किया जाए, ताकि मैं अपने परिवार के साथ अपने बिस्तर पर सो सकूं." इस बयान के अंत में वह फूट-फूट कर रो पड़ते हैं."
7 अक्टूबर को हमास ने डेविड को किया अगवा
डेविड को 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायल में हुए नोवा म्यूजिक फेस्टिवल पर हमले के दौरान हमास ने अगवा कर लिया था. उनके परिवार ने एक बयान में कहा कि डेविड हमास की सुरंगों में एक जीवित कंकाल बन चुके हैं, जिन्हें जिंदा दफनाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे बेटे को जानबूझकर भूखा रखा जा रहा है, ताकि उसे हमास की प्रचार मुहिम में इस्तेमाल किया जा सके.
हमास के हमले में इजरायल के 1219 लोगों की मौत
उल्लेखनीय है कि 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमले में 1,219 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकांश नागरिक थे (आधिकारिक इजरायली आंकड़ों के अनुसार). इसके बाद इजरायल ने गाजा पट्टी में सैन्य अभियान शुरू किया, जिसमें अब तक गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 60,332 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें अधिकांश आम नागरिक हैं. संयुक्त राष्ट्र ने इन आंकड़ों को विश्वसनीय माना है.
इजरायल ने गाजा पर 15 वर्षों से लगाए गए प्रतिबंधों के बीच अब भी मानवीय सहायता की आपूर्ति को सीमित रखा है, जिससे स्थिति और गंभीर होती जा रही है.