Begin typing your search...

धरती से Asteroid के टकराने से लेकर युद्ध खत्‍म होने तक... 2025 को लेकर ये हैं Nostradamus की भविष्‍यवाणी

साल 2025 के आने में बस थोड़ा ही समय रह गया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स इस बात के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं कि नए साल में क्या-क्या होने वाला है. लोग नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी का इंतजार कर रहे हैं. नास्त्रेदमस जो मिशेल डे नोस्ट्रेडेमस के नाम से जन्मे हैं एक फ्रांसीसी एस्ट्रोलॉजर और चिकित्सक थे. आइए जानते हैं नास्त्रेदमस की 2025 भविष्यवाणी को.

धरती से Asteroid के टकराने से लेकर युद्ध खत्‍म होने तक... 2025 को लेकर ये हैं Nostradamus की भविष्‍यवाणी
X
( Image Source:  AI image )

आने वाले कुछ दिनों में साल 2024 खत्म होने वाला है. सोशल मीडिया यूजर्स इस बात के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं कि साल 2025 में क्या-क्या होने वाला है. लोग नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी का इंतजार कर रहे हैं. नास्त्रेदमस जो मिशेल डे नोस्ट्रेडेमस के नाम से जन्मे हैं एक फ्रांसीसी एस्ट्रोलॉजर और चिकित्सक थे. नास्त्रेदमस 1500 के दशक में रहते थे और उन्होंने एडॉल्फ हिटलर के सत्ता में आने, 11 सितंबर वाले हमलों और COVID-19 जैसी महामारी की भविष्यवाणी की थी.

नास्त्रेदमस को 1555 में पब्लिश हुई उनकी बुक लेस प्रोफेटिस (भविष्यवाणियां) के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है, जिसमें 942 काव्यात्मक छंद (poetic quatrains) हैं, जिनकी ग्लोबल इवेंट के लिए व्यापक रूप से व्याख्या की जाती है. नास्त्रेदमस के काम को एनालाइज करने वाले रिसर्चर्स ने हिंट दी है कि 2025 में कुछ बड़ी घटनाएं घट सकती है, जिनमें एस्टेरॉयड कोलिजन से लेकर यूके में प्लेग जैसे आउटब्रेक शामिल है.

रूस-यूक्रेन युद्ध का हो सकता है अंत?

नास्त्रेदमस के द्वारा 2024 में लिखी गई भविष्यवाणी के मुताबिक, महाद्वीप-व्यापी युद्ध जारी रहने की बात कही गई है, लेकिन एक लंबे समय से चल रहा युद्ध खत्म हो सकता है. एस्ट्रोलॉजर ने कहा लंबे समय से चल रहे युद्ध से ठक के शायद, 2022 में शुरु हुए रूस-यूक्रेन संघर्ष का जिक्र करते हुए, दोनों पक्ष इसे समाप्त कर सकते हैं.

उन्होंने लिखा- लंबे समय से चल रहे युद्ध के चलते पूरी सेना ठक गई, जिससे उन्हें सैनिकों के लिए पैसे नहीं मिले ; सोने या चांदी के बजाय, उन्हें चमड़े के सिक्के, गैलिक पीतल और चंद्रमा का चिह्न मिलेगा. "गैलिक पीतल" और "चंद्रमा के चिह्न" ने सोशल मीडिया यूजर्स को यह विश्वास दिलाया है कि फ्रांस और तुर्की संघर्ष में शामिल हो सकते हैं.

प्लेग और युद्ध की भविष्यवाणी

नास्त्रेदमस ने 2024 में एक और भविष्यवाणी की है कि साल 2025 इंग्लैड को भारी पड़ेगा जो "क्रूर युद्धों" से घिरा होगा और "एंशिएंट प्लेग" के आउटब्रेक का सामना करेगा, जो कि दुश्मनों से भी बुरा होगा. क्योंकि नास्त्रेदमस द्वारा की गई COVID-19 महामारी की भविष्यवाणी सच हो गई है, इसलिए लोगों को अब इस भविष्यवाणी पर शक है.

पृथ्वी से एस्टेरॉयड की टक्कर?

नास्त्रेदमस की एक और भविष्यवाणी है कि साल 2025 में एस्टेरॉयड की पृथ्वी से टक्कर हो सकती है, या ग्रह के खतरनाक निकटता में आ सकता है. यह भविष्यवाणी जीवन के खत्म होने का संकेत दे सकती है. लेकिन प्लानेट के पास एस्टेरॉयड का आना कोई नई बात नहीं है. हर साल कोई न कोई एस्टेरॉयड पृथ्वी के पास से गुजरते हैं, जिनमें से अधिकतर सुरक्षित दूरी बनाए रखते हैं.

ब्राजील में हो सकता है नेचुरल डिजास्टर

भविष्यवाणी में यह भी कहा गया है कि साउथ-अमेरिका का देश ब्राजील जिसे फ्रांसीसी एस्ट्रोलॉजर नास्त्रेदमस "गार्डन ऑफ़ द वर्ल्ड" के नाम से बुलाते हैं को बाढ़ और वोल्कैनिक गतिविधि का सामना करना पड़ सकता है, जो क्लाइमेट चेंज से जुड़ा हुआ है.

अगला लेख