चुनाव में कमला हैरिस की हो जीत! गांव में की जा रही प्रार्थना, भारत में यहां स्थित है उनका गांव
अमेरिका में आज राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहे हैं. भारत के तमिलनाडु स्थित कमला हैरिस के गांव में पिछले कई दिनों से पूजा-पाठ किया जा रहा है. गांव वाले उनकी जीत की कामना कर रहे हैं. भारतीय मूल की हमला हैरिस इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं. अगर वह चुनाव जीत जाती हैं तो इससे अमेरिका में भी नहीं बल्कि भारत में भी जश्न देखने को मिलेगा.

US Election 2024: अमेरिका में बुधवार 5 नवंबर यानी आज राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहे हैं. अमेरिकी नागरिक पॉलिंग बूथ पर जाकर अपने पसंदीदा प्रतिनिधि को वोट देने वाले हैं. चुनाव के नतीजे आने से पहले ही कमला हैरिस की जीत के दावे किए जा रहे हैं.
भारत के तमिलनाडु स्थित कमला हैरिस के गांव में पिछले कई दिनों से पूजा-पाठ किया जा रहा है. गांव वाले उनकी जीत की कामना कर रहे हैं. भारतीय मूल की हमला हैरिस इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं. अगर वह चुनाव जीत जाती हैं तो इससे अमेरिका में भी नहीं बल्कि भारत में भी जश्न देखने को मिलेगा.
कमला हैरिस के लिए हो रही प्रार्थना
अमेरिकी डेमेक्रेटिव राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के लिए प्रार्थना की जा रही है. साउथ इंडिया में उनका पैतृक गांव स्थित है. यहां पर वाशिंगटन से 8000 मील से अधिक दूर एक हिंदू मंदिर मंगलवार को पूजा की गई. हैरिस के नाना पी.वी. गोपालन का जन्म एक सदी से भी अधिक समय पहले तमिलनाडु के थुलासेंद्रपुरम में हुआ था. गांव के एक व्यक्ति ने कहा कि मंगलवार की सुबह मंदिर में एक विशेष प्रार्थना की जाएगी. अगर कमला हैरिस जीतती हैं तो जश्न मनाया जाएगा.
गांव में लगाए गए पोस्टर
कमला हैरिस के समर्थन में उनके पैतृक गांव में पोस्टर भी लगाए गए हैं. मंदिर में कमला हैरिस के नाम का एक शिला लेख भी लगाया गया है, जिसमें उनके नाना के साथ-साथ सार्वजनिक दान की लिस्ट भी है. वहीं मंदिर के बाहर बैनर भी लगा है, जो चुनाव में 'गांव की बेटी' की सफलता की कामना करता है. बता दें कि हैरिस के नाना और उनका परिवार चेन्नई में रहने चला गया था. जहां उन्होंने रिटायर्मेंट तक एक हाई रैंक सरकारी ऑफिसर के तौर पर काम किया.
पहले भी कमला हैरिस के लिए मनाया जश्न
जानकारी के अनुसार 2020 में तमिलनाडु का थुलासेंद्रपुरम गांव में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिव पार्टी की जीत पर जश्न मनाया गया. तब हैरिस के जीत के लिए गांव में पूजा की गई और उनके उपराष्ट्रपति बनने पर गांव वाले खुशी से झूम उठे. चुनाव के नतीजे आने के बाद गांव वालों ने पटाखे जलाकर जश्न मनाया.